24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारा 46 पार, सीजन का सबसे गर्म दिन

-सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन

2 min read
Google source verification
weather

weather

-सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन
-घरों में दुबके रहे लोग

श्रीगंगानगर.

इलाके में शुक्रवार मौसम का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। तापमापी का पारा साढ़े छियालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। दिन की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई परन्तु जैसे ही सूरज निकला तपिश शुरू हो गई।

Jordan murder case: ‘लारेंस गैंग के शूटर बोला-जॉर्डन को चैलेंज करके ठोक्यो है’

सुबह दस बजे तक ही सूरज आंखें दिखाने लगा। दोपहर तक लू के थपेड़ों ने सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया। शहर के मुख्य बाजारों में गर्मी के चलते दोपहर में ग्राहकी नाम मात्र की रही। शाम ढलने के बाद ही लोग घरों से निकले।

Jordan murder case : जॉर्डन की लॉकेशन से वाकिफ थे हत्यारे, जिम में एंट्री होने का था इंतजार

ट्रेनर की कनपटी पर पिस्तौल लगवाकर खुलवाया दरवाजा और कर दिया हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन का कत्ल

दोपहर बारह बजे आसपास शहर के बीरबल चौक स्थित सब्जी मंडी में ग्राहकों का टोटा था वहीं पुरानी आबादी इलाके की गलियां वीरान थीं। जवाहर नगर की अंदरूनी गलियों में आवाजाही नाम मात्र की थीं वहीं गगन पथ जैसे प्रमुख इलाके में भी दोपहर में गर्मी के चलते इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए।

स्कूल में सिर्फ 2 ही विद्यार्थी हुए पास, इस स्कूल का परिणाम रहा सबसे कम

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चौबीस घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां के अनुसार इस दौरान तेज गर्मी पड़ेगी। तापमान में मामूली कमी अथवा बढ़ोतरी हो सकती है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

दीवार पर लिखा है 'आपकी सेवा में हमेशा तत्पर', सेवा के लिए कर्मचारी ही नहीं

चना-सरसों की खरीद शुरू करने की मांग, जिला कलक्टर से मिले किसान

खरीद केन्द्र के बाहर वाहनों की कतारें, सरसों की आवक लगातार जारी