11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्री गंगानगर

सड़कों की सेहत पर खर्च होगा दस करोड़ रुपए का बजट

Ten crore rupees budget will be spent on the health of roads- मुख्यमंत्री ने दिया चुनाव से पहले खेली गुगली

Google source verification

श्रीगंगानगर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब उन सड़कों की सेहत में सुधार किया जाएगा जो अब तक राजनीतिक द्धेषता से मरम्मत का इंतजार कर रही थी। शहर के विभिन्न् इलाकों में जर्जर हुई सड़कों पर करीब दस करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत इन सड़को के पुनर्निर्माण प्रक्रिया अपनाई जाएगी। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए स्पेशल बजट में यह राशि खर्च की जा रही है। नगर परिषद एक्सईएन महावीर प्रसाद गोदारा ने बताया कि शनिवार को सीएम अशोक गहलोत प्रदेशभर में सड़कों के शिलान्यास की रस्म अदायगी वैचुअर्ल के माध्यम से करेंगे। एक्सईएन ने बताया कि पिछले साल पन्द्रह जुलाई को आई बरसात के बाद कई सड़कों पर हालत खराब हो गई थी, इस संबंध में पेचवर्क भी कराए लेकिन पूरी सड़क से ही स्थायी समाधान हो सकता है। मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए इस पैकेज से आमजन को फायदा होगा।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सड़कों के पैकेज देकर मतदाताअेां को रिझाने का प्रयास किया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण कार्य अगले तीन माह तक यानि अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। ज्यादातर उन इलाकों पर फोकस किया गया है जहां सत्ता पक्ष के पार्षद हैं। इसमें जवाहरनगर और अग्रसेननगर एरिया की अनदेखी जरूर हुई है। हालांकि इन सड़कों का अंतिम अनुमोदन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने किया है। इसमें कलक्टर के अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता और अधिशासी अभियंता, नगर परिषद आयुक्त और बीकानेर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ने अपनी सहमति दी है।
——————-
इन इन सड़कों पर इतनी होगी खर्च राशि
नेहरानगर में सीसी रोड पर14.30 लाख रुपए, सूरतगढ़ रोड से टाइनी टॉटस स्कूल तक कारपेट सड़क पर 30 लाख रुपए, एक सौ फीट रोड से डाल कॉलोनी तक सीसी रोड 33.71 लाख रुपए, पायल सिनेमा सेतिया कॉलोनी से बसंती चौक तक रिकारपेट का कार्य 78.75 लाख रुपए, वार्ड 54 में विभिन्न कारपेट कार्य 45 लाख रुपए, पदमपुर रोड कल्याण भूमि की दीवार के साथ से हरमिलापी कॉलोनी तक सीसी रोड 38.50 लाख रुपए, भरतनगर में विभिन्न सड़क पर 28.13 लाख रुपए, आजाद टाकीज से गंग कैनाल रोड तक सड़क रिकारपेट कार्य एक करोड़ 87 लाख 43 हजार, जगदम्बा कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर कारपेट कार्य साढ़े 37 लाख रुपए, मोती पैलेस से मल्टीपरपज स्कूल तक और संपत बस्ती में विभिन्न सड़क पर 41.60 लाख रुपए, जेसीटी मिल से सुखवंत सिनेमा से होते हुए पुरानी आबादी थाना तक सीसी रोड 92 लाख 40 हजार रुपए, गंगासिंह चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए लक्कड़मंडी टी प्वाइँट तक स़ड़क 60 लाख रुपए, कोडा चौक से इंदिरा चौक तक सड़क रिकारपेट कार्य 1 करोड़ 35 लाख रुपए, भगतसिंह चौक से पायल सिनेमा तक सड़क रिकारपेट कार्य 82.50 लाख रुपए, कोडा चौक से पुरानी आबादी सब्जी मंडी तक सड़क रिकारपेट कार्य 60 लाख रुपए, पुरानी आबादी रवि चौक से हनुमान चौक तक सड़क रिकारपेट पर 24 लाख रुपए, वकील कॉलेानी में विभिन्न सडकों पर कारपेट कार्य पर 11 लाख 25 हजार रुपए कुल दस करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।