
भारत-पाक सीमा के निकट पेट्रोल-डीजल के दामों में आई सर्वाधिक गिरावट!
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). पेट्रोल व डीजल के ऊंचे दामों को लेकर श्रीगंगानगर जिला पूरे देश में चर्चित रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की छूट के बाद शुक्रवार को जिला अंतर्गत भारत-पाक सीमा से सटे श्रीकरणपुर कस्बे में पेट्रोल व डीजल के भावों में क्रमश: 7.37 रुपए व 6.76 रुपए प्रति लीटर कम हो गए।
संभावना जताई जा रही है कि अंतिम छोर पर बसे कस्बे में पेट्रोल-डीजल के दामों में आई यह कमी राज्यभर में सर्वाधिक है। आपको बता दें कि शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल का रेट 113.64 रुपए से घटकर 106.27 रुपए प्रति लीटर व डीजल का रेट 98.38 रुपए से घटकर 91.62 रुपए प्रति लीटर बिका। वहीं, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल के दाम 113.60 रुपए प्रति लीटर से घटकर 106.24 तथा डीजल के दाम 98.34 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.58 रुपए प्रति लीटर रहे। इसके अलावा कस्बे के बाहर इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल के दाम 113.62 रुपए से घटकर 106.26 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 98.36 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.60 रुपए प्रति लीटर रहा। जानकारों ने दामों में आई यह कमी राज्यभर में सबसे कम होने की संभावना जताई।
सात दशक में पहली बार ऐसी राहत!
शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर लगे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल-पंप मैनेजर कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि 1954 से स्थापित इस पंप पर केंद्रीय स्तर पर दो बार भाव कम हुए हैं लेकिन राज्य स्तर पर सर्वाधिक कमी शुक्रवार को हुई। उन्होंने बताया कि उनके पंप पर जोधपुर से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई होती है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट उतार-चढ़ाव बना रहता है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट तय होते हैं। उधर, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के कार्मिक मनीष चावला व अनुपम ने बताया कि वर्ष 1965 से यह पंप संचालित है। में क्रमश: 7.&7 रुपए व 6.76 रुपए
की गिरावट
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). पेट्रोल व डीजल के ऊंचे दामों को लेकर श्रीगंगानगर जिला पूरे देश में चर्चित रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की छूट के बाद शुक्रवार को जिला अंतर्गत भारत-पाक सीमा से सटे श्रीकरणपुर कस्बे में पेट्रोल व डीजल के भावों में क्रमश: 7.&7 रुपए व 6.76 रुपए प्रति लीटर कम हो गए।
संभावना जताई जा रही है कि अंतिम छोर पर बसे कस्बे में पेट्रोल-डीजल के दामों में आई यह कमी राज्यभर में सर्वाधिक है। आपको बता दें कि शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल का रेट 11&.64 रुपए से घटकर 106.27 रुपए प्रति लीटर व डीजल का रेट 98.&8 रुपए से घटकर 91.62 रुपए प्रति लीटर बिका। वहीं, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल के दाम 11&.60 रुपए प्रति लीटर से घटकर 106.24 तथा डीजल के दाम 98.&4 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.58 रुपए प्रति लीटर रहे। इसके अलावा कस्बे के बाहर इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल के दाम 11&.62 रुपए से घटकर 106.26 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 98.&6 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.60 रुपए प्रति लीटर रहा। जानकारों ने दामों में आई यह कमी राज्यभर में सबसे कम होने की संभावना जताई।
सात दशक में पहली बार ऐसी राहत!
शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर लगे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल-पंप मैनेजर कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि 1954 से स्थापित इस पंप पर केंद्रीय स्तर पर दो बार भाव कम हुए हैं लेकिन राज्य स्तर पर सर्वाधिक कमी शुक्रवार को हुई। उन्होंने बताया कि उनके पंप पर जोधपुर से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई होती है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट उतार-चढ़ाव बना रहता है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट तय होते हैं। उधर, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के कार्मिक मनीष चावला व अनुपम ने बताया कि वर्ष 1965 से यह पंप संचालित है।
Published on:
16 Mar 2024 03:12 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
