
स्कूल गेट का ताला खोलते ही परिजनों ने बच्चों की कटवाई टीसी
गांव चूनावढ़ के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला
स्कूल गेट का ताला खोलते ही परिजनों ने बच्चों की कटवाई टीसी
-ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा, क्रमिक अनशन शुरू
श्रीगंगानगर. कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 41 प्रतिशत रहने और प्रधानाध्यापिका सहित अन्य स्टाफ के तानाशाही व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने बच्चों की टीसी कटवानी शुरू कर दी है। शुक्रवार का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेसी नेता के आश्वासन पर स्कूल गेट के लगायाताला तो खोल दिया लेकिन तीन ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। इनमें एक महिला भी शामिल है।
इस बीच दोपहर को जिला शिक्षा अधिकार माध्यमिक मुख्यालय सुखमहेंद्र सिंह भी स्कूल में पहुंचे और ग्रामीणों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। डीइओ ने कहा कि स्कूल की रिपोर्ट बनाकर निदेशक माध्यमिक को भिजवाई गई है और कार्रवाई बीकानेर से होनी है। लेकिन ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त करने से मना कर दिया। जीकेएस ब्लॉक चूनावढ़ अध्यक्ष रामकुमार साहरण का कहना है कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 41 प्रतिशत रहा है और प्रधानाध्यापिका सहित अन्य स्टाफ का तानाशाही व्यवहार से आम ग्रामीण खफा है। इस कारण ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू किया है। पहले दिन दिलीप सहारण, शीशपाल सियाग व महिला मंडल प्रधान चुन्नी देवी को सरपंच लक्ष्मण दास ने माला पहनाकर क्रमिक अनशन शुरू करवाया है। वहीं स्कूल गेट के पास पांचवें दिन ग्रामीणों ने सुबह नारेबाजी की। सरपंच लक्ष्मण सिंह, रामकुमार सहारण, दलीप सहारण, कृष्ण दबंग, जसवंत घणघस, विनोद खीचड़, कृष्ण लाल, राजेंद्र चाहर, साहबराम सिहाग ने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की मांगों की अनदेखी कर रहा है ओर चेतावनी दी गई कि जब तक विद्यालय स्टाफ का तबादला नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा
थानाधिकारी ने समझाइश की, चांडक ने दिया आश्वासन
थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने धरना स्थल पर आकर ग्रामीणों से समझाइश करते हुए कहा कि आप कानून हाथ में ले रहे है। समस्या का समाधान मिल बैठकर किया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की और ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री के नाम उनको ज्ञापन दिया। चांडक ने ग्रामीणों की मांगों का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चांडक व थाना प्रभारी सुथार के मार्फत प्रधानाध्यापिका को मुख्य गेट की चाबी दे दी। प्रधानाचार्य ने गेट का ताला खोला।
दो बच्चों ने कटवाई टीसी, 18 के आवेदन
स्कूल के ताला खुलते ही कुछ देर बाद ग्रामीणों ने विद्यार्थियों की टीसी कटवाने का सिलसिला शुरू कर दिया। आंदोलन कर रहे 18 बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की स्कूल से हटाने के लिए टीसी कटवाने का प्रार्थना पत्र प्रधानाध्यापिका को दिया। जिस पर प्रधानाध्यापिका ने सोमवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कक्षा नौ के आयुष पुत्र जसवंत घणघस और कक्षा छह के विशल पुत्र सुभाष नायक ने टीसी कटवा ली है जबकि 23 और ग्रामीणों ने अपने-अपने बच्चों की आदर्श स्कूल से टीसी कटवाने के लिए प्रधानाध्यापिका को आवेदन किया है।
Published on:
29 Jun 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
