23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

मुआवजे के लिए धरतीपुत्रों का फूटा रोष

फसल बीमा क्लेम, पाळे से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा, कृषि कनेक्शन देने, ट्यूबवैल की विद्युत सप्लाई लगातार छह घंटे करने तथा फसलों की क्रॉप कटिंग में पटवारियों की ओर की गई गड़बड़ी की जांच की मांग सहित अनेक मांगों को लेकर सोमवार को किसानों ने राजियासर उप तहसील कार्यालय के सामने धरना लगाया। किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

Google source verification

राजियासर (श्रीगंगानगर). फसल बीमा क्लेम, पाळे से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा, कृषि कनेक्शन देने, ट्यूबवैल की विद्युत सप्लाई लगातार छह घंटे करने तथा फसलों की क्रॉप कटिंग में पटवारियों की ओर की गई गड़बड़ी की जांच की मांग सहित अनेक मांगों को लेकर सोमवार को किसानों ने राजियासर उप तहसील कार्यालय के सामने धरना लगाया। किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को
ज्ञापन सौंपा।
धरनास्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू, टिब्बा संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई, भाजपा नेता मोहन पूनिया, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष पेपसिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य राहुल लेघा, सिंगरासर पंचायत के सरपंच अर्जुनराम गोदारा व भागीरथ स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अनेक गांवों से आए हुए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के बाद से कई किसानों को बीमा समय पर नहीं मिला है। पटवारियों ने बीमा कंपनियों के साथ मिलीभगत से फर्जी हस्ताक्षर कर सिंगरासर व ठुकराना सहित अनेक गांवों की फसलों की क्रॉप कटिंग में भारी गड़बड़ी की है। जिला कलक्टर ने भी संबंधित राजस्व पटवारी को 17 सीसी का नोटिस दिया है परन्तु इलाके के हजारों किसान अपने हक से वंचित हो गए। किसानों ने बीमा कंपनी से करोड़ों रुपए बीमा करवाया गया है। मालेर गांव के किसानों को फसलों का बीमा क्लेम जारी होने के बाद भी उन्हें नहीं मिला है।
वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष पाळे से फसलों को नुकसान हुआ है। इसके बावजूद प्रशासन ने गिरदावरी करवाना उचित नहीं समझा। किसानों को बिजली भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। दोपहर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों ने नायब तहसीलदार राम नरेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने फसल बीमा क्लेम वर्ष 2019 से 2022 तक के संबंधित बीमा कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर किसानों के समक्ष वार्ता करवाई जाने, पाळे की वजह से फसल खराबे का शीघ्र पटवारियों की टीम गठित कर उचित गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने, किसानों को ट्यूबवैल की विद्युत सप्लाई दिन में निर्बाध छह घंटे देने, किसानों के बकाया कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करने, एटा गांव को अलग पटवार सर्किल बनाएं जाने तथा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली राख के प्रदूषण से 15 से 20 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर लोग अपनी जान गवा रहे हैं।
किसानों की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि जिला प्रशासन ने समय रहते इन मांगों को नहीं माना गया तो आगामी दिनों में इस टिब्बा क्षेत्र के गांवों से हजारों लोगों का महापड़ाव इसी राजियासर उप तहसील के आगे धरना जारी रहेगा। धरने में मोकलसर सरपंच गणेशाराम राम गोदारा, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह, पवन सोनी,भागीरथ कड़वासरा, मांगीलाल खीचड़, सुभाष सिंह राठौड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।