
श्रीगंगानगर.
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बीएसटीसी परीक्षा में इस बार एक नवाचार किया जा रहा है। छह मई को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी को ओएमआर शीट पर उसके फोटो और हस्ताक्षर के साथ ही इस बार रोल नंबर,नाम,पिता और माता का नाम भी प्रिंट होकर आएगा। इससे परीक्षार्थियों का समय बचेगा। वहीं रोल नंबर और नाम लिखने में होने वाली गलती से भी परीक्षार्थी बच सकेगा। विद्यार्थी को सिर्फ प्रश्न-पत्र का सीरियल नंबर लिखकर हस्ताक्षर ही करने होंगे। सभी केंद्र को क्रम अनुसार ही ओएमओर शीट पहुंचाई गई है।
वीक्षक को ओएमआर शीट परीक्षक को वितरण के दौरान विशेष सावधानी रखनी होगी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षा,प्रश्न-पत्र मुद्रण,ऑनलाइन पेपर वितरण, मूल्यांकन सहित इस कार्य में नवाचार किया गया है। श्रीगंगानगर जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 266 और राज्य के 6 लाख52 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
पूरी तैयारी, 30 परीक्षा केंद्र
बीएसटीसी प्रवेश पूर्व परीक्षा व डीईएईडी (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एज्युकेशन) की रविवार को जिला मुख्यालय के 30 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें जिले से 15 हजार 266 अभ्यर्थी शामिल होंगे। डॉ. बी.आर.अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसिंह राजावत को जिला समन्वयक बनाया है। परीक्षा के लिए संबंधित कार्मिकों की ड्यूटी लगा दी गई है।
फैक्ट फाइल
-परीक्षा की तिथि- 6 मई 2018 रविवार
-परीक्षा का समय- दोपहर दो से शाम पांच बजे तक
-जिले में परीक्षा केंद्र- 30
-जिले में परीक्षार्थी- 15266
-राज्य में परीक्षार्थी-6 लाख 52 हजार
-परीक्षा आयोजक- गोबिंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा।
प्रश्न-पत्र चार खंडों में होगा
(अ ) मानसिक योग्यता
(ब) राजस्थान की सामान्य जानकारी
( स) शिक्षण अशिक्षमता
( द) भाषा- अंग्रेजी अनिवार्य व हिंदी व संस्कृत
-नेगेटिव मार्र्किंग नहीं होगी।
-परीक्षार्थी को मूल आईडी प्रूफ व प्रवेश पत्र साथ लाना होगा।
-सभी केंद्र 1.30 बजे खुलेंगे।
जिला मुख्यालय पर तीस परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा करवाई जाएगी। यहां पर 15 हजार 266 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
रामसिंह राजावत, जिला समन्वयक,बीएसटीसी प्रवेश पूर्व परीक्षा व डीईएईडी, श्रीगंगानगर।
Published on:
06 May 2018 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
