22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंडम बसें बढ़ती जा रही, नई बसों के प्रस्ताव धूल फांक रहे

बसों की कमी से प्रभावित कई रूट प्रभावित,यात्री हो रहे परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने श्रीगंगानगर आगार के लिए 27 नई बसों का प्रस्ताव जयपुर मुख्यालय को भेजे गए हैं, लेकिन वे प्रस्ताव अब वहां फाइलों में च्धूल फांकज् रहे हैं। इस विभागीय लापरवाही के कारण क्षेत्र के लाखों यात्रियों को रोजाना बहुत ज्यादा परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस कारण कई सालों से नई बसों की मांग की जा रकी जा रही है,लेकिन पर्याप्त बसें मिल नहीं रही है। वर्तमान में पुरानी और कंडम बसों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे यात्रा की गुणवत्ता में कमी आई है। स्थानीय यात्री संगठनों ने इस विषय पर कई बार अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं,लेकिन अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है।

कंडम बसों में यात्रा करने की मजबूर

  • रामदेवी बावरी ने कहा कि नई बसें नहीं मिलने से गर्मी के मौसम में यात्री पुरानी बसों में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। गांव 20 एलएनपी के यात्री राकेश भाटी का कहना है कि बसों की संख्या कम होने के कारण उन्हें बहुत मुश्किल से सफर करना पड़ता है। रूट पर गिनी चुनी बसें होने से भी परेशानी होती है।

बसों के हैड ऑफिस भेजे गए प्रस्ताव

तीन वाई-2 नॉन एसी बसें - 15

दो वाई-ना नॉन एसी बसें - 06

दो वाई-1 नॉन एसी स्लीपर बसें - 02

दो वाई-2 एसी बसें - 04

कंडम बसों का गणित

  • तीन माह में कंडम हुई बसें
  • -जनवरी: 04
  • -फरवरी: 04
  • -मार्च: 03
  • -कुल तीन माह 11 बसें
  • -समय अवधि (2 दिसंबर 2018 से दिसंबर 2024 तक) में कंडम घोषित की गई बसें: 70
  • -कुल बसें कंडम हुई: 81