
-एमएचआरडी की वेबसाइट पर शुरु है पोर्टल..20 जून तक होंगे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन
-एमएचआरडी की वेबसाइट पर शुरु है पोर्टल..20 जून तक होंगे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन
-शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
—शिक्षकों के लिए अच्छी खबर
श्रीगंगानगर.कोरोना की दूसरी लहर के तनाव और चिंता के बीच देश भर के शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। दरअसल मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए 20 जून तक आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पुरस्कार योजना संबंधी निर्देश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार बच्चों की पढ़ाई, विद्यालय में नवाचार, सामाजिक सहभागिता के लिए सराहनीय कार्यों के आधार पर आवेदन करना होगा। इसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक और संस्था प्रधान एमएचआरडी की वेबसाइट पर प्रोफॉर्मा या वीडियो अपलोड कर अपना नामांकन दर्ज करवा सकते हैं। बता की पुरस्कार के लिए सरकारी,सीबीएसई, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस, केंद्रीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय,सैनिक स्कूल के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया जाता है।
-राज्य से नामित होंगे 6 शिक्षक
जिला स्तरीय कमेटी में अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। जिले से तीन शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे। राज्य स्तरीय कमेटी 6 शिक्षकों के नाम प्रदेश से भेजेगी। जबकि छोटे राज्यों से केवल तीन नाम ही भेजे जा सकेंगे। शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 1958 से शुरू किए गए थे। राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए आवेदक के शैक्षणिक के अलावा सामाजिक कार्य, एनएसएस, एनसीसी, संस्कृति और समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कामों की जानकारी देनी अनिवार्य है।
यूं रहेगा टाइमलाइन
1 जून से 20 जून तक- पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की उपलब्धता।
1 से 15 जुलाई तक - जिला स्तर पर बनाई कमेटी द्वारा उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट।
16 से 30 जुलाई तक - राज्यस्तरीय कमेटी उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट करके नेशनल ज्यूरी को भेजेंगे।
2 अगस्त - नेशनल ज्यूरी की तरफ से शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या व्यक्तिगत इंटरेक्शन।
16 अगस्त - अवार्ड के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा।
4 व 5 सितंबर - रिहर्सल व पुरस्कार वितरण समारोह।
.एनएटी-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से शुरू है। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक नेशनल अवाड्र्स टू टीचर्स-2021 से स्व: नामांकन किया जा सकता है। पंजीकरण के बाद मोबाइल नंबर व ई-मेल पर एक्टीवेशन लिंक व ओटीपी से सत्यापन भी किया जाएगा।
-भूपेश शर्मा, समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन 20 जून तक होंगे। इस संबंध में सभी शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश और विस्तृत चयन विधि के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
-सौरभ स्वामी,निदेशक,प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा,बीकानेर।
Published on:
03 Jun 2021 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
