
'राज्यमंत्री' के पेच ने खुशियों पर लगाया विराम
श्रीगंगानगर.
राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी के मनोनीत अध्यक्ष रवि सेतिया और उनके समर्थकों को शुक्रवार को कलक्टर चैम्बर में उस समय निराशा का सामना पड़ा जब जिला कलक्टर ने उनसे कहा कि रवि सेतिया के मनोनयन के संबंध में उन्हें जो पत्र मिला है, उसमें सेतिया को राज्यमंत्री का दर्जा देने का उल्लेख नहीं है। इस पर रवि सेतिया और उनके समर्थकों की हालत 'काटो तो खून नहींÓ जैसी हो गई। सेतिया और उनके समर्थकों को कलक्टे्रट से मायूस होकर लौटना पड़ा। सेतिया के समर्थकों के लिए कलक्टे्रट परिसर में जलपान की निजी व्यवस्था की गई थी, लेकिन मायूसी के चलते सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई।
रवि सेतिया के समर्थक शुक्रवार को उनके पब्लिक पार्क स्थित निवास पर एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में शपथ लेने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट के रवाना हुए। बीच रास्ते किसी ने रवि सेतिया को जानकारी दी कि कलक्टर को उन्हें शपथ दिलाने संबंधी आदेश नहीं हैं, लेकिन जुलूस रवाना हो चुका था, इस कारण कलक्ट्रेट में कलक्टर से मुलाकात का ही कार्यक्रम तैयार कर लिया गया।
जिला कलक्टर से मुलाकात के समय रवि सेतिया के साथ उनके समर्थकों सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिसिंह कामरा, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल, प्रहलादराय टाक, डॉ.बीएम सहारण, राजकुमार सोनी, हरभगवान सिंह बराड़ भी थे। सेतिया की ओर से कलक्टर को उनके मनोनयन का पत्र सौंपा गया। इस पर कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि यह पत्र उनके पास पहले ही आ चुका है। कलक्टर के पूछने पर सेतिया और उनके समर्थकों ने कलक्टर से एक बढिय़ा सा बंगला आवंटित करने की मांग कर डाली। इस पर कलक्टर ने साफ कहा कि 31 मई को कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से उनके मनोनयन के संबंध में पत्र मिला है। इसमें उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देने का उल्लेख नहीं है।
इस पर सेतिया और उनके समर्थकों में मायूसी छा गई और वे कलक्टर के चैम्बर से बाहर आ गए। पत्रकारों के पूछने पर रवि सेतिया ने कहा कि वे शीघ्र ही पृथक से राज्यमंत्री दर्जा के आदेश लेकर आएंगे। सेतिया का कहना था कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर पंजाबी यूनिवर्सिटी खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।
मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा
राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी के मनोनीत अध्यक्ष रवि सेतिया को जल्द ही राज्यमंत्री का दर्जा मिल जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार जल्द ही अलग से आदेश जारी करेगी। शुक्रवार को सेतिया और उनके समर्थकों की जिला कलक्टर से मुलाकात के पीछे आम आदमी को पार्टी की ओर से एक संदेश देना था।
हरि सिंह कामरा, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, श्रीगंगानगर
राज्य अध्यक्ष नहीं, जिला अध्यक्ष
कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की शासन सचिव रंजीता गौतम की ओर से जारी आदेश में रवि सेतिया को राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी का राज्य अध्यक्ष नहीं बल्कि श्रीगंगानगर का अध्यक्ष लिखा गया है। इसमें मनोनयन अवधि और सेवा शर्तों के बारे में बाद में अलग से आदेश जारी करने का जिक्र किया गया है। ३१ मई को जारी किए गए इस पत्र में सेतिया को राज्य मंत्री का दर्जा देने का कहीं भी उल्लेख नहीं है।
साथ ही अध्यक्ष का कार्य क्षेत्र पूरे राजस्थान में होने का कोई उल्लेख नहीं है। जानकारों का कहना है कि आदेश में त्रुटिवश 'श्रीगंगानगर के अध्यक्ष पद लिखा गया है, लेकिन शासन सचिव जैसे बड़े पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र में त्रुटि रहना गंभीर बात है। हालांकि राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी का जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर ही है, फिर भी इस आदेश से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Published on:
09 Jun 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
