
चोरी के बाद आलमारी में बिखरा सामान (फोटो-पत्रिका)
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना क्षेत्र चक 3 ई छोटी की गली नम्बर छह में एक शिक्षिका के घर पर चोरी हो गई। वारदात सोमवार दोपहर ढाई बजे हुई, जब शिक्षिका निजी स्कूल गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक शख्स के घर के अंदर आने और चोरी के बाद वापस जाने का घटनाक्रम सामने आया है।
जवाहनगर सीआई देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सरिता रानी शर्मा के घर में ताला लगा था, लेकिन घर के जाली वाले गेट को अज्ञात चोर ने जोर से धक्का देकर खोल दिया। फिर चोर ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने के जेवर-चांदी के जेवर व सिक्के व चालीस हजार रुपए चुरा ले गया।
पड़ोसियों ने बताया कि घर के चौबारे पर किरायेदार भी रहता है, लेकिन दोपहर में वह कमरे में कूलर चलाकर सो रहा था। सीआई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शख्स की पहचान कर उसे काबू करने का प्रयास किया जाएगा।
चार दिन पहले इंदिरा कॉलोनी में महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा नहीं हुआ। सीआई ने बताया कि वारदात में शामिल चार आरोपियों के बारे में सीसीटीवी फुटेज से पता किया जा रहा है। कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा। वारदात में बिना नम्बरी बाइक का इस्तेमाल किया था, इस वजह से पहचान में समय लग रहा है।
Published on:
29 Jul 2025 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
