
cctc footage
श्रीकरणपुर.
कस्बे के मीना बाजार में स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर मंगलवार देर रात चोरों ने धावा बोला। करीब दस मिनट के भीतर ही चोर वहां से बोरी भरकर रेडीमेड कपड़े और नकदी चुराकर भाग गए। मुख्य बाजार व रिहायशी इलाके के मध्य इस गली में रात करीब सवा ग्यारह बजे ही हुई इस घटना को लेकर कस्बे में चर्चा है। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी मोहम्मद अयूब व सीआई विजय मीणा ने घटनास्थल मौका मुआयना किया।
एक झटके में तोड़ दिया ताला...
एसआई राकेश स्वामी ने बताया कि मीना बाजार स्थित सिसोदिया रेडीमेड दुकान पर मंगलवार देर रात करीब सवा 11 बजे चोरी की घटना हुई। सामने के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में बाइक पर आए दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। स्वामी ने बताया कि महज दस मिनट में हुई कार्रवाई में युवकों ने लोहे के भारी सब्बल से दुकान का शटर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद शटर उठाकर अंदर से रेडीमेड कपड़ों की बोरी भरकर ले गए। मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
वो बोरी भी हमारी थी...
दुकानदार चंद्रमोहन सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने बारह बजे चौकीदार से मिली सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर करीब आधा उठा देखकर उनके होश उड़ गए। सिसोदिया ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे 75-80 हजार के पैंट, टी-शर्ट, पायजामे, बच्चों के सूट सहित काउंटर में नीचे एक पुराने गल्ले में संभालकर रखी करीब 25 हजार की नकदी भी चुरा कर ले गए।
हैरानी वाली बात तो यह थी कि चोरों ने कपड़े ले जाने के लिए बोरी भी उसी दुकान से उठाई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कपड़ो से भरी गठरी (बोरी) बाइक पर ले जाने में युवकों को एकबारगी परेशानी भी हुई लेकिन उन्होंने किसी तरह इसे बाइक पर सैट कर लिया। और मौके से भाग गए। वहीं, आसपास लोगों का कहना है कि उन्होंने देर रात शटर खुलने की आवाज सुनी लेकिन इतनी जल्दी चोरी की आशंका नहीं थी।
Published on:
08 Aug 2018 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
