17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर से मां दुर्गा के सोने-चांदी के गहने चोरी

-श्रीकरणपुर के श्रीचतुस्र्वरूप धाम दुर्गा मंदिर में हुई चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

2 min read
Google source verification
theft

theft

श्रीकरणपुर.

कस्बे के ह्रदय स्थल पर स्थित व क्षेत्र में जन जन की आस्था के प्रतीक श्रीचतुस्र्वरूप धाम दुर्गा मंदिर में सोमवार तड़के चोरी हो गई।ताला तोड़कर मंदिर में घुसे चोर मां दुर्गा की प्रतिमा पर पहनाए गए सोने-चांदी के लाखों रुपए के गहने चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जैसे-जैसे बात फैली वहां श्रद्धालु जुटना शुरू हो गए।

मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी की फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। लेकिन शाम तक इस संबंध कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी थी। डीएसपी सुनील पंवार व सीआई विजय मीणा ने भी मौका मुआयना कर घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक मंदिर में घुसे दो लोगों के अलावा प्रकरण में कुल तीन जनों के होने की आशंका है।


कुछ सैकंड में तोड़े दिए ताले

जांच अधिकारी एसआई सुरेन्द्र राणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार सुबह करीब २ बजकर २७ मिनट पर मंदिर के पश्चिमी दरवाजे का ताला तोड़कर दो अज्ञात व्यक्ति अंदर घुसे। और बाद में मंदिर में लगे लोहे के कैंची गेट का ताला भी तोड़कर मंदिर हॉल में घुस गए। एसआई ने बताया कि ताला तोडऩे के लिए उन्होंने करीब दस किग्रा वजनी दो फीट लंबी लोहे की रॉड का प्रयोग किया। हॉल में मां दुर्गा के मंदिर का प्रवेश द्वार खोला गया। हालांकि वहां ताला लगा था लेकिन चोरों ने लोहे की रॉड से कुंडा ही उखाड़ दिया। और अंदर जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा पर पहनाए गए सोने चांदी के गहने उतार लिए। इसके बाद चोरों ने गणेश मंदिर का दरवाजा भी इसी तरह खोला और वहां रिद्धी-सिद्धी की प्रतिमाओं से भी गहने उतार लिए। एसआई ने बताया कि करीब १४ मिनट तक मंदिर में रुकने के बाद २ बजकर ४१ मिनट पर चोर मंदिर से निकल गए।

सोने के चक्कर में चुराए चांदी के गहने
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्णलाल सिंगला ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि मंदिर से डेढ़ तौला सोने से बनी दो नथलियां व पांच ग्राम की एक अंगूठी के अलावा चांदी के करीब साढ़े तीन किग्रा भार के तीन मुकुट, एक तागड़ी, एक गले का हार, चार बाजू बंद, एक पायजेब की जोड़ी, दो खड़ाऊं, नौ कंगन व छह छत्र चोरी हुए। सिंगला ने बताया कि चांदी के बने गहनों पर भी सोने की पॉलिश की हुई थी। मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों का अनुमान था कि सोने से बने गहनों के चक्कर ही शायद चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

चौकीदार पर अटकी सुई
एसआई राणा ने बताया कि मामले में मंदिर के चौकीदार से जानकारी जुटाने के अलावा डॉग स्कवॉड की मदद ली गई है। इसके अलावा एफएसएल व मोब टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसआई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंदिर में नियुक्त चौकीदार(गार्ड) मूल रूप से नेपाल निवासी जय लाल रात करीब दो बजे से तीन बजे के मध्य गायब था। जानकारी में यह भी सामने आया है कि चौकीदार का एक परीचित (नेपाल निवासी) भी रात को उसके साथ मंदिर में था। और चौकीदार उसे छोडऩे के लिए ही रेलवे स्टेशन पर गया था।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग