श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन शुक्रवार को इलाके के दौरे पर आए तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन के स्तर पर कांग्रेसियों की नब्ज टटोली। इस दौरान पत्रिका से विशेष बातचीत भी की।
Q. इलाके में कब तक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनेगा या नहीं?
– देखिए, अब तक मिले फीडबैक के आधार पर सारी तैयारियां हो चुकी है। जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
Q. गहलोत और पायलट के बीच चल रही खींचतान सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे में कांग्रेस संगठन कमजोर होगा या नहीं?
– यह मामला पार्टी हाईकमान के पास है। समन्वय बनाने का प्रयास किया गया है। इस पर हाईकमान ही निर्णय लेगा। कमजोर होना या नहीं, इस संबंध में मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता।
Q. श्रीगंगानगर विधानसभा से वर्ष 1998 के बाद कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई है। अब ऐसा चमत्कार होगा कि यह हार का सिलसिला टूट जाए?
– पूरे प्रदेश में चालीस सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस को अब तक जीत का इंतजार है। इसमें श्रीगंगानगर के अलावा चूरू, बीकानेर, नागौर जिले की कई सीटें भी शामिल है, लेकिन अबकी बार युवाओं के रूझान और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जीत की उम्मीेदें बंधी है।
https://www.youtube.com/watch?v=Qon4r2B2yhA
Q. टिकट देने का कोई फार्मूला भी तैयार किया है या नहीं?
– टिकट कार्यकर्ता को मिलेगी। हर पहलू पर गौर किया जाएगा। हम तो सिर्फ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने आए हैं। निष्ठावान कांग्रेसी को टिकट मिले, इसके लिए कवायद चल रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=R6RWKaY94cM
Q. सचिन पायलट के बारे में कब तक फाइनल निर्णय होगा?
– यह सवाल दिल्ली से लेकर श्रीगंगानगर तक हर जुबां पर है। इस संबंध में सिर्फ पार्टी हाईकमान के पास ही जवाब है। वे ही तय करेंगे कि क्या करना है या नहीं।