श्रीगंगानगर.राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने रीको स्थित 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर 132 केवी व 33 केवी पर 50 एमवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इस विद्युत ट्रांसफार्मर पर पांच करोड़ रुपए की रााशि खर्च की जाएगी। इसके लिए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति भी हो चुकी है। करीब एक माह में इस नए ट्रांसफार्मर को स्थापित कर दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार आएगा।
22 केवी ग्रिड सब स्टेशन के अधिशासी अभियंता नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि रीको के 132 केवी व 33 केवी जीएसएस पर वर्तमान में एक 50 एमवीए और एक 25 एमवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इनकी संयुक्त क्षमता 75 एमवीए है। नई व्यवस्था के तहत 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर 50 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा,जिससे कुल क्षमता 100 एमवीए की हो जाएगी।
ट्रिपिंग से मिलेगी राहत
गर्मियों में बढ़ती विद्युत लोड के कारण बार-बार ट्रिपिंग और सप्लाई बाधित होने की समस्या उत्पन्न हो रही थी। नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित होने पर विद्युत व्यवस्था मजबूत होगी और आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी। इससे जवाहरनगर (चहल चौक), रिद्धिसिद्धी, होमलैंड, इंडस्ट्रीयल एरिया, नेतेवाला, मनफूलसिंहवाला, डूंगरसिंहपुरा, गणेशगढ़, लालगढ़ जाटान, लालगढ़ कैंट सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।