
SuratgarhthermalNews: विगत दो वर्षों में हुई करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं के बावजूद चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने तथा बीती मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा सीआईएसएफ कॉलोनी के पांच आवासों सहित थर्मल कर्मचारियों के दो आवासों के ताले तोड़कर सामान व एक आवास के बाहर खड़ी बाइक भी चोरी करने से आक्रोशित थर्मल कर्मचारियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। कर्मचारियों ने आवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वार तथा परियोजना मार्ग पर धरना व जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार तापीय परियोजना की आवासीय कॉलोनी में मंगलवार रात्रि को हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातों से आक्रोशित कर्मचारियों ने आवासीय कॉलोनी मुख्य द्वार के सामने सड़क पर धरना देते हुए जाम लगा दिया। कर्मचारियों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस व थर्मल सुरक्षा विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट किया। कर्मचारियों के सड़क पर लगाए जाम के कारण आवासीय कॉलोनी मुख्य द्वार सड़क सहित थर्मल सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम के कारण रिट परीक्षा के लिए जाने वाले अभ्यर्थियो व ग्रामीणों सहित कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पहुंचे मुख्य अभियंता के रूखे व्यवहार से कर्मचारियों में रोष फैल गया। बाद में थर्मल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों से वार्ता की। पुलिस ने चोरी के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस पर करीब तीन घंटे बाद कर्मचारियों ने जाम हटा दिया।
गौरतलब है कि बीती मंगलवार रात्रि को सीआईएसएफ कॉलोनी के पांच आवासों सहित थर्मल कर्मचारियों के दो आवासों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर सामान चुरा ले गए। साथ ही एक आवास के बाहर खड़ी बाइक भी चोरी कर ली। विगत दो वर्षों में हुई करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं के बावजूद चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने तथा वारदातें निरंतर जारी रहने से कर्मचारियों में भय व असुरक्षा का माहौल है। इसको लेकर बुधवार को आक्रोशित कर्मचारियों ने सब क्रिटिकल थर्मल मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर आवासों की सुरक्षा बढ़ाने तथा चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह कॉलोनी गेट पर जाम लगाने की चेतावनी दी थी। इसके तहत थर्मल कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह 8 बजे कॉलोनी गेट पर एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन व थर्मल सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कॉलोनी गेट व थर्मल सड़क पर धरना देते हुए जाम लगा दिया।
धरनास्थल पर थर्मल सिक्योरिटी इंचार्ज के नहीं आने से आक्रोशित कर्मचारियों ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर कार्रवाई करने तथा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग की। कर्मचारियों के रोष को देखते हुए धरनास्थल पर पहुंचे सब क्रिटिकल मुख्य अभियंता टीआर सोनी के आंदोलनकारी कर्मचारियों व समाजसेवी विकास शेखावत के साथ बेरुखी से बात करने से एकबारगी माहौल बिगड़ गया। मुख्य अभियंता के रवैये को लेकर कर्मचारियो व आंदोलनकारियों में रोष फैल गया। इसके पश्चात सुपर क्रिटिकल मुख्य अभियंता केसी सिंघल, सब क्रिटिकल मुख्य अभियंता टीआर सोनी, थर्मल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मान, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंड प्रदीप मोर के साथ कर्मचारी नेता विनोद आढा, समाजसेवी विकास शेखावत, भामसं के सतीश चमोला, रामेंद्र शर्मा, प्रेम छिम्पा, इंटक के कंवरजीत सिंह, लक्ष्मीलाल सुथार, बलिराम मेघवाल आदि की वार्ता हुई। इसमें थर्मल चौकी प्रभारी की ओर से 8 मार्च तक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद सुबह 11 बजे कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
Published on:
28 Feb 2025 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
