3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के हजारों किसानों को कृषि कनेक्शन का 2 साल से इंतजार, आखिर क्यों नहीं हो रहे कनेक्शन?

पांच हजार से अधिक किसान दो साल से कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। अप्रेल 2022-23 में इन किसानों को कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी किया गया था।

2 min read
Google source verification
electricity connection

सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पांच हजार से अधिक किसान दो साल से कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। जोधपुर डिस्कॉम ने अप्रेल 2022-23 में इन किसानों को कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अभी तक कृषि कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं। इन किसानों में सामान्य,अनुसूचित जाति (एससी) और विशेष वर्ग के कृषि किसान शामिल हैं, जिन्होंने डिमांड नोटिस मिलने के बाद बड़ी मुश्किल से राशि की व्यवस्था कर जमा करवाई गई लेकिन वे कृषि कनेक्शन की बाट जोह रहे हैं।

जिले में पिछले वर्ष 2888 किसानों को कनेक्शन जारी किए गए थे। किसानों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता का बहाना बनाकर काम में देरी की। अब जबकि कोई चुनाव नहीं है, फिर भी कृषि कनेक्शन करने की प्रक्रिया धीमी चल रही है। निगम के अधिकारियों का तर्क है कनेक्शन के लिए आवश्यक सामग्री की मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने से प्रक्रिया में समय लग रहा है।

सूरतगढ़ क्षेत्र में 2546 किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करना है। इस कारण सूरतगढ़ सब डिवीजन के सूरतगढ़ ग्रामीण, सूरतगढ़ शहर व बीरमाना और श्रीविजयनगर व जैतसर क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के लिए किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। इस वृत में पूर्व की फर्म ने करीब 3500 किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के किसानों के लिए एक नई योजना, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी

श्रीगंगानगर जिले का गणित

बकाया कृषि कनेक्शन

सामान्य वर्ग 3564

एससी वर्ग 1042

स्पेशल वर्ग 30

ड्रिप 340

कुल बकाया कृषि कनेक्शन 4976

यह भी पढ़ें : 10-20 रुपए के नए नोटों की गड्डियों के लिए बैंक में लाइन, सिफारिश भी करवा रहे, जानिए क्यों

कृषि कनेक्शन जारी करने में अब होगी तेजी

किसानों के खेतों की भूमि अब खाली हो जाएगी। कनेक्शन के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति भी अब नियमित रूप से हो रही है जिससे इस काम में तेजी आने की उम्मीद है। बीकानेर संभाग में अभियंताओं को कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से करने के लिए पाबंद किया गया है।

  • केके कस्वां, मुख्य अभियंता, डिस्कॉम, बीकानेर

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग