
मौसम का यू टर्न, सुबह तेज गर्मी बाद दोपहर में फुहारों से छाई ठंडक
श्रीगंगानगर. मौसम ने शनिवार को यू टर्न लिया ( Weather )। जिला मुख्यालय पर सुबह दिन की शुरुआत में सुहाने मौमस के बाद दोपहर में गर्मी खूब तेज हो गई।आलम यह रहा कि दिन में बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया लेकिन दोपहर बाद मौसम के यू टर्न ने शहर को खुशनुमा कर दिया ( Weather report )।
दोपहर में कुछ देर हवा चली और इसके बाद वर्षा से मौसम सुहाना हो गया। जिले के सूरतगढ़ थर्मल में भी दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अचानक बादल छाए और वर्षा शुरू हो गई ( Weather in Sriganganagar )। यहां तेज वर्षा की जानकारी मिली है। सूरतगढ़ थर्मल और श्रीगंगानगर क्षेत्र में वर्षा से इलाके का मौसम खुशनुमा हो गया है ( Sriganganagar news )।
इससे पहले इलाके में तेज गर्मी रही। सुबह करीब आठ बजे से ही सूरज तेज चमकने लगा। दिन चढऩे के साथ ही गर्मी में तेजी आती चली गई ( Rajasthan news )। दोपहर होते-होते घरों से निकलना मुश्किल हो गया लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में आया बदलाव इलाके के लोगों के लिए राहत लेकर आया।
Published on:
31 Aug 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
