
Office
श्रीगंगानगर.
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कृषि जिन्सों की खरीद को लेकर इलाके का धरतीपुत्र बीस मार्च को आरपार की लड़ाई के मूड़ मेंं है। इसको लेकर विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने शनिवार को जनसंपर्क कर 20 मार्च को मंडियां बंद करने का आह्वान किया। वहीं, संयुक्त व्यापार मंडल ने सरसों व जौ की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर मण्डी बंद को समर्थन दिया है। संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में इसका निर्णय किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल व सचिव संदीप अनेजा ने बताया कि सरसों व जौ सहित कई अन्य फसलों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होने पर चिंता जाहिर की। इस स्थिति में भी सरकारी खरीद शुरू नहीं होने पर रोष जताया।
उल्लेखनीय है कि यहां सरसों की आवक शुरू हो गई है। केन्द्र सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 3700 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर रखा है, लेकिन बाजार में सरसों 3300 से 3500 रुपए तक ही बिक रही है। इससे इलाके के किसानों को 200 से 400 रुपए प्रति क्विंटल आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस मौके पर संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, संरक्षक कृष्ण मील, संरक्षक बाबूराम आरेवाले, उपाध्यक्ष राज 'नीटा' सुखीजा, महामंत्री नरेश सेतिया, सचिव संदीप अनेजा, निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष हरिओम लूथरा, रमेश गर्ग, संदीप शेरेवाला, सुरेन्द्र गर्ग, अशोक कथूरिया, पूर्णचन्द कालड़ा, तरसेम जिन्दल आदि उपस्थित थे।
बंद को राष्ट्रीय किसान मोर्चा का समर्थन
सरसों, जौ और गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर 20 मार्च को विभिन्न व्यापारिक संगठनों की ओर से किए जा रहे धानमंडी बंद को राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने समर्थन दिया है। मोर्चा की पे्रस विज्ञप्ति के अनुसार जिले की सभी मंडियों में किसानों की जिन्सें पड़ी हैं, परन्तु सरकारी स्तर पर जिन्सों की खरीद शुरू नहीं करने के कारण किसानों को उनकी जिन्सें न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे बेचनी पड़ रही हैं। मोर्चा के महासचिव डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा, उपाध्यक्ष तेज कुमार शर्मा, अतेन्द्र सिंह क्रांति, सचिव सुभाष पटीर, हरबंसल सिंह उपाध्यक्ष, मनजीत सिंह, सुभाष मोयल , जगरुप सिंह तथा किसान संघर्ष समिति प्रवक्ता सुभाष सहगल ने 20 मार्च को धानमंडी बंद का समर्थन करते हुए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी किसानों से जनसंपर्क किया है।
कलक्टर से मिलेंगे कल
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मोती पैलेस में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार सहारण की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य सरकार पंजाब को फिरोजपुर फीडर की मरम्मत के लिए बकाया 10 करोड़ रुपए जारी करने और किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए मूंग का भुगतान कराने की मांग की। वहीं सरसों, चने, गेहूं व जौ की फसल बाजार में आनी शुरू हो गई है लेकिन सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र शुरू नहीं किए। बैठक में मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से खरीद शुरू की जाए और व्यापारियों द्वारा की गई गत खरीद के बकाया आढ़त भुगतान की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष तथा कांग्रेसी 20 मार्च को जिला कलक्टर से मिलेंगे।
प्रवक्ता माणक शर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य राजकुमार गौड़, जगदीश जान्दू, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण मील, अंकुर मिगलानी, पूर्व सभापति मनिन्द्र कौर नन्दा, कश्मीरीलाल जसूजा, काका हरेन्द्र सिंह, नरेश अग्रवाल, कृष्ण भाम्भू, कश्मीरीलाल कथूरिया, ज्योति काण्डा, भीमराज डाबी, भूपेन्द्र कौर टुरना आदि थे।
Published on:
19 Mar 2017 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
