
tractor bike accident one died
सूरतगढ़. सूरतगढ़ अनपूगढ़ मार्ग पर गांव सीलवानी के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को यहां ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
सदर थाना के एएसआई शिवलाल मीणा ने बताया कि जैतसर क्षेत्र के गांव चार एलसी निवासी सुरेश(१८) पुत्र कोजाराम नायक व उसका पड़ौसी विक्की(१६) पुत्र ओमप्रकाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उदयपुर गोदारान स्थित इंटरलोकिंग तैयार करने वाली फैक्ट्री में कार्य करने के लिए जा रहे थे। गांव सीलवानी के पास सडक़ पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली मोड रहा था।
इस दौरान मोटरसाइकिल ट्रॉली से टकराया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विक्की गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल विक्की को यहां ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। मृतक के शव को यहां मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
20 हजार की आबादी वाले गांव में जल संकट गहराया
लालगढ़ जाटान (श्रीगंगानगर). बीस हजार की आबादी वाले गांव लालगढ़ जाटान में दो माह से जलसंकट बना हुआ है। जिले का सबसे बड़ा गांव और उप तहसील मुख्यालय होने के बावजूद प्रशासन समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। भाखड़ा नहर में बंदी के बाद एक पखवाड़े पहले पंजाब से छोड़े गए शीरे युक्त पानी से इलाके में जल संकट और गहरा गया।
जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद इस पानी का वाटरवर्क्स की डिग्गियों में भंडारण नहीं किया गया। इससे भीषण गर्मी के मौसम में लोग एक-एक बाल्टी पानी को तरस गए। भीषण जलसंकट के चलते सूर्योदय के साथ ही महिला-पुरूष और बच्चे पानी जुगाड़ में लग जाते हैं।
वार्ड नंबर एक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी भरने वाले महिला-पुरुषों और बच्चों की दिनभर कतार लगी रहती है। पानी भरने के लिए कई बार यहां झगड़ा भी होता है। गांव के अन्य वार्डों में भी कमोबेश यही स्थिति है। कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार डिग्गयों में पर्याप्त पानी नहीं है जिससे गांव में जलसंकट की स्थिति है। पर्याप्त भंडारण होते ही नियमित आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
Published on:
30 May 2018 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
