
wheat
श्रीगंगानगर।
जिला मुख्यालय की नई धान मंडी में सोमवार सुबह कई घंटे तक पहिए थमे रहे। वाहनों की रेलमपेल एवं चहुं ओर अव्यवस्था होने से कई जगह जाम लगा रहा। इससे किसान, मजदूर, व्यापारी सब परेशान हुए। सूचना मिलने पर कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के सहायक सचिव रमेश कुक्कड़ मौके पर पहुंचे। मंडी परिसर में इन दिनों होमगार्ड के 20 जवानों की अस्थाई सेवाएं ली जा रही है लेकिन ये व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हुए हैं। मंडी समिति ने अब इनकी संख्या मंगलवार से बढ़ाने का तय किया है साथ ही सोमवार से मंडी का सेतिया कॉलोनी साइड का छोटा दरवाजा दिन भर बंद रखना शुरू किया है। यह दरवाजा फिलहाल सीजन के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा।
कुक्कड़ ने बताया कि सोमवार होने के कारण मंडी में अन्य दिनों की अपेक्षा कृषि जिन्सों की आवक अधिक रही। इसके साथ ही सरसों एवं चना के सरकारी खरीद केंद्र पर आने वाले वाहनों को माल उतारने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ा। इन कारण के चलते वाहनों की कतार लग गई। मंडी में दुपहिया वाहन भी काफी आते हैं, इनकी दिन में संख्या कम करने के लिए छोटा दरवाजा बंद रखने का निर्णय किया गया है।
इस बीच, न्यू धान मंडी मजदूर संघ के अध्यक्ष किशोरीलाल सिवान एवं पूर्व अध्यक्ष मक्खन मावर कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर ज्ञानाराम से मुलाकात कर मंडी में फैली अव्यवस्थाओं की तरफ ध्यान दिलाया। उनका कहना था कि मंडी में वाहनों की कतार लगी है, जाम के कारण सब परेशान हैं। सिवान का यह भी कहना था कि गेहूं की सरकारी खरीद वाले कट्टों के उठाव में तेजी लाने के लिए ट्रालियों में सिर्फ 52 कट्टों के बजाए 150 कट्टे भरने की छूट दी जाए साथ ही अधिक ट्रकों को उठाव में लगाया जाए।
नहीं दे रहे ध्यान
मंडी की अधिकतर आंतरिक सड़कों को ठसाठस भर दिया गया है। इसके लिए कोने वाले दुकानदार अधिक जिम्मेवार हैं। इन लोगों ने दुपहिया वाहन गुजरने तक का रास्ता नहीं छोड़ा है। सड़क पर कृषि जिन्सों की ढेरियां लगी है और कट्टों की ढांग लगा दी गई है। मंडी समिति को पता होने के बावजूद वह इस तरह ध्यान नहीं दे रही है। इन आंतरिक सड़कों से दुपहिया वाहनों के निकलने का रास्ता ही दिलवा दिया जाए तो सभी को काफी राहत मिल सकती है।
Published on:
23 Apr 2018 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
