
चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
श्रीगंगानगर.
पुरानी आबादी थाना पुलिस ने उदाराम चौक स्थित एक मिल्क सेंटर पर गुरुवार को गल्ले से नकदी चोरी कर ले जाने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अन्य वारदात भी खुलने की उम्मीद है।
थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि गणेशगढ़ निवासी रायसिंह ढाका ने शनिवार सुबह पुरानी आबादी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी उदाराम चौक पर गणपति मिल्क सेंटर के नाम से दूध की दुकान है। गुरुवार शाम को वह कुछ देर के लिए पड़ोस की दुकान पर चला गया था। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान के गल्ले से 4800 रुपए की नकदी निकालकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और दुकान के आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। मामले की जांच थान के हैडकांस्टेबल झाबरमल को सौंपी गई। मामले को लेकर पुलिस ने टीमें बनाई और अज्ञात व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी। इसको लेकर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई। इस पर पुलिस को दो जनों पर वारदात का संदेह हुआ। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के गल्ले से नकदी चोरी करने के मामले में शनिवार शाम को पुरानी आबादी के श्यामनगर वार्ड नंबर सात निवासी बलराम सिंह पुत्र देशराज सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। यह श्यामनगर में राजेन्द्र कुमार उर्फ मडा के मकान में किराए पर रह रहा था। वहीं वार्ड नंबर छह हाउसिंग बोर्ड निवासी चरणजीत उर्फ उली पुत्र जोगेन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान शहर में इस तरह की अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक की ओर से आरोपी किराएदार की पुलिस को सूचना देकर सत्यापन कराया है या नहीं कराया। इसकी भी जानकारी ली जा रही है। यदि किराएदार की सूचना नहीं दी होगी तो मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
Published on:
01 Jul 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
