
श्रीगंगानगर। इस दुनिया में मां का दर्जा सबसे ऊंचा दिया गया है। वहीं कहा जाता है कि मामा शब्द उच्चारण करते हैं तो दो बार मां बोलना पड़ता है। बुधवार को श्रीगंगानगर जिले में हुए दो खुलासों में मां और मामा दोनों ही मनोविकारी निकले। वहीं स्त्री एक मामले में 'गुनहगार' के रुप में नजर आई तो दूसरे में बेबस। पहले मामले में, ह्रदय को चीरने वाली बात यह है कि पदमपुर की सजना कॉलोनी निवासी तीस वर्षीय सुमन के अपने पांच वर्षीय पुत्र तुषार का गला घोंटते हाथ जरा भी नहीं कांपे। कारण, यह था कि तुषार उसके 'गंदे काम' का चश्दीद गवाह था। वहीं दूसरे मामले में, राजपुरा पीपेरन निवासी गुलशन सड़क किनारे मिट्टी के टीले पर लाश के पास 'लाश' बनी बैठी थी। अपनी दो वर्षीय बेटा चारपाई पर कपड़े के बने झूले में सो रहा था। वह करती भी तो क्या? उसकी फूल सी बच्ची को मौत की नींद सुलाने वाला गुलशन का सगा भाई ही था।
मां ने ही बुझाया चिराग
श्रीगंगानगर। पदमपुर कस्बे में पांच वर्षीय मासूम तुषार हत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। तीन दिन पहले पांच वर्षीय मासूम तुषार के हत्यारा कोई ओर नहीं उसको जन्म देने वाली मां व उसका पड़ोसी में रहने वाला प्रेमी ही निकला। मां को शर्मसार करने वाले इस घटना ने सबका दिल दहला के रख दिया है। अवैध संबंधों के चलते आरोपी सुमन (30) पत्नी साजन राम ने अपने पड़ौस में रहने वाले प्रेमी सर्वेश कुमार (43) पुत्र सोनीराम माली वार्ड एक सजना कॉलोनी से मिलकर अपने की 5 वर्षीय मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा ने बताया कि आरोपी सुमन व उसके प्रेमी ने जुर्म छुपाने के लिए अपने ही पड़ौस में रहने वाली एक महिला सहित तीन जनों पर मासूम की हत्या का बेबुनियाद नामजद केस दर्ज करवाया।
पुलिस जांच में पता चला की जिन लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं वे उस समय मंडी से बाहर थे। जब मासूम की हत्या की कड़ी से कड़ी नहीं मिली तो पुलिस ने डॉग स्क्वायड व सीएफएसएल टीम का सहारा लिया। पुलिस को संदेह हुआ की मासूम के शव को प्लास्टिक के गट्टे में डालकर उन्हीं के घर की छत पर बाहर का कातिल तो फेंक नहीं सकता। पुलिस ने प्लास्टिक के गट्टे की पड़ताल की तो वह मासूम के घर का ही था। पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार अपराह्न को जब मासूम तुषार की हत्या हुई तो उसकी मां के अलावा ओर कोई घर पर नहीं था। मासूम तुषार का पिता दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था व दो बड़े भाई भी घर से बाहर थे।
भाई ने उजाड़ी गुलशन की बगिया
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजपुरा पीपेरन में एक व्यक्ति ने दो वर्षीय भांजी के सिर में लाठी मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार राजपुरा पीपेरन निवासी फतेह सिंह बावरी ने रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार सहित राजपुरा पीपेरन रोही में कई दिन से नरमा चुगाई के लिए आया। 31 अक्टूबर रात उसका ***** मेहरचंद बावरी शराब पीकर आया और झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने पुत्री शीतल के सिर में लाठी से वार कर दिया। घायल शीतल को श्रीगंगानगर से बीकानेर रेफर कर दिया। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : दो वर्षीय बच्ची को मामा ने लाठी मारकर की हत्या
Published on:
03 Nov 2022 05:14 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
