30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत

श्रीकरणपुर कस्बे के निकट गांव 12 ओ स्थित ईंट-भट्टे पर डिग्गी में डूबने से बुधवार को आठ वर्षीय व पांच वर्षीय दो मासूमों की मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजन को सौंप दिए गए।

2 min read
Google source verification
bacche_1.jpg

श्रीकरणपुर कस्बे के निकट गांव 12 ओ स्थित ईंट-भट्टे पर डिग्गी में डूबने से बुधवार को आठ वर्षीय व पांच वर्षीय दो मासूमों की मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजन को सौंप दिए गए। हवलदार महेंद्रपाल और बच्चों के परिजन से मिली जानकारी अनुसार गांव 12 ओ के डिप्टी ईंट-भट्टे पर हुई घटना में सन्नी (8) पुत्र विजय सिंह निवासी बारीखेड़ा उत्तरप्रदेश व बंटी (5) पुत्र रविकुमार कश्यप की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब नौ से दस बजे के मध्य बच्चे घर से निकले और 11 बजे तक वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उनकी तलाश शुरू की।

इस दौरान वहां मिली एक बच्ची ने रोते हुए डिग्गी की ओर इशारा किया तो वहां पानी में दोनों बच्चे बेसुध अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत यहां राजकीय चिकित्सालय में लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि विजय सिंह और रवि कुमार आपस में जीजा-साला लगते हैं। जानकारी अनुसार विजय सिंह और रवि कुमार सहित अन्य कुछ श्रमिक नौ दिन पहले ही इस ईंट-भट्टे पर काम करने के लिए आए थे। बरसाती मौसम के चलते यहां अभी काम भी शुरू नहीं हुआ था कि यह हादसा हो गया। दोनों ही श्रमिकों (विजय व रवि) की दो-दो संतानें हैं। घटनाक्रम में दोनों के ही इकलौते पुत्रों की डिग्गी में डूबने से जान चली गई।

यह भी पढ़ें : नाव पलटने से दो मछुआरे पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

राजकीय चिकित्सालय में बच्चों को मृत घोषित करने पर दोपहर करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजन ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इससे पुलिस के साथ सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद शर्मा भी सकते में आ गए। पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं होने से परिजन को यूपी तक शव ले जाने में भी परेशानी होगी। काफी देर तक पुलिस व अन्य लोगों की समझाइश के बाद आखिर शाम पांच बजे मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा सका।

Story Loader