19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीस लाख एलईडी बल्ब बंटेंगे

श्रीगंगानगर ।एनर्जी इफिशिएंटी सर्विसेज लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम शहर में बिजली बचत करने के लिए घरेलू और अघरेलू विद्युत उपभोक्ता को बिजली का बिल दिखाने पर दस एलईडी बल्ब दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ajit Shekhawat

Nov 27, 2015

sri ganganagar

sri ganganagar

श्रीगंगानगर ।एनर्जी इफिशिएंटी सर्विसेज लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम शहर में बिजली बचत करने के लिए घरेलू और अघरेलू विद्युत उपभोक्ता को बिजली का बिल दिखाने पर दस एलईडी बल्ब दे रहे हैं। जिले के सवा तीन लाख उपभोक्ताओं को बीस लाख एलईडी बल्ब वितरण का लक्ष्य रखा गया है। विद्युत निगम के शहर प्रथम चहल चौक स्थित जवाहरनगर विद्युत सब स्टेशन पर सुबह अंध विद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मनंद महाराज, पूर्व विधायक राधेश्याम गंगानगर और भूपेंद्र सिंह बराड़ ने शुभारंभ किया।

इस मौके पर सहायक अभियंता जीएल सिहाग, इफिशिएंटी सर्विसेज लिमिटेड जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी अभियंता मुकेश कुमार राय और जिला स्तरीय पर कनिष्ठ अभियंता विकास वर्मा भी मौजूद थे। एलईडी का वितरण सुबह दस से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। एक एलईडी सात वॉट क्षमता की होगी और इनकी रोशनी 60 वॉट बल्ब के बराबर होगी।

आज यहां पर होगा वितरण

विद्युत निगम के सहायक अभियंता जीएल सिहाग ने बताया कि शुक्रवार को शहर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और कनिष्ठ अभियंता कार्यालय भगत सिंह चौक पर एलईडी बल्ब वितरण किया जाएगा। इसके अलावा श्रीगंगानगर जिले में 100 ई-मित्रा केंद्रों पर भी एलईडी वितरण किया जा रहा है। इसमें शहर में 42 ई मित्रा केंद्र शामिल हैं।

तीन वर्ष की है वारंटी एनर्जी इफिशिएंटी सर्विसेज लिमिटेड जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी अभियंता मुकेश कुमार राय ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता के पास नकद राशि नहीं हैं तो वह 105 रुपए के हिसाब से तीन एलईडी बल्ब किश्तों में प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसको पहले दस रुपए जमा करवाने होंगे, लेकिन इसका लाभ केवल घरेलू उपभोक्ता को ही मिलेगा। एलईडी की बकाया राशि उपभोक्ता को मिलने वाले बिजली के बिल में जुड़ कर आएगी। कंपनी एलईडी की तीन वर्ष की वारंटी भी दे रही है। विद्युत निगम कार्यालय और ई मित्रा पर एलईडी खराब होने पर बदलाई जा सकती है।