
श्रीगंगानगर। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान बारह जेड बस स्टैण्ड के पास राहगीरों से लूटपाट करने की फिराक में छिपे दो आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों को पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों से देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितो ने सदर, हिन्दुमलकोट व करणपुर इलाके में लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपित
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ छिपे हैं और लूट की वारदात को अंजाम देने के इंतजार में हैं। सूचना के बाद पुलिस ने बारह जेड के समीप दबिश दी। लेकिन पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन हैडकांस्टेबल हेतराम समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने 41-एफ केसरीसिंहपुर निवासी बलराजसिंह उर्फ बाजी पुत्र जसकरण को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से बारह बोर की एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं एएसआई सुमेर सिंह ने पीछा कर उसके साथी ढाणी चार-डी दुलापुर कैरी हिन्दमलकोट निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जोगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास 315 बोर की एक देशी पिस्तौल बरामद की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यहां हथियारों के बल किसी राहगीर को लूटने की फिराक में थे।
कई लूट की वारदातों को दे चुके अंजाम
आरोपियतों ने इलाके में एक पिकअप चालक से मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूटने की घटना को स्वीकार किया है। इसके अलावा हिन्दुमलकोट व करणपुर में भी लूट करना कबूला है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से गहन पुछताछ करने में जुटी है। साथ ही वारदात में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस को आरोपितों से और वारदातें खुलने की संभावना है।
Published on:
06 Jul 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
