scriptUG Admission 2024 : 12वीं के नतीजे घोषित, यूजी कोर्सेज के लिए जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन | UG Admission 2024 : College admission in Sri Ganganagar will start from June 10 | Patrika News
श्री गंगानगर

UG Admission 2024 : 12वीं के नतीजे घोषित, यूजी कोर्सेज के लिए जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

जिन अभ्यर्थियों के माता-पिता अथवा दोनों की तथा जिन महिला अभ्यर्थियों के पति की मृत्यु कोरोना से हो गई है। उन्हें महाविद्यालय में न्यूनतम अंकों पर अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राजकीय महाविद्यालयों (सह-शिक्षा) में प्रवेश में कुल स्वीकृत सीटों में से 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी।

श्री गंगानगरJun 08, 2024 / 04:52 pm

जमील खान

Sri Ganganagar News : श्रीगंगानगर. कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की ओर से स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-प्रथम)में जिले के सरकारी महाविद्यालयों में इस वर्ष बीए, बीकॉम व बीएससी के लिए आवेदन प्रवेश प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो जाएगी। इसकी अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। नया शिक्षा सत्र एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले के एक दर्जन सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 4592 सीटें हैं जबकि सीबीएसई व आरबीएसई 12वीं कक्षा में विज्ञान, कॉमर्स व कला संकाय में दोनों बोर्ड की 12वीं कक्षा में जिले के 34 हजार 300 विद्यार्थी पास हुए हैं।
इसमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 17 हजार, 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 12 हजार 400और द्वितीय श्रेणी से पास होने वाले 5700 से अधिक विद्यार्थी हैं। आयुक्तालय में सीटों की संख्या बढ़ाई नहीं है। इस कारण श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले के प्रथम वर्ष स्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को मजबूरी में अधिक फीस के साथ निजी महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ेगा। आयुक्तालय की ओर राजकीय एवं निजी महाविद्यालय के लिए प्रवेश नीति भी जारी कर दी गई है।
राजकीय निधि कोष की देय राशि माफ होगी
जिन अभ्यर्थियों के माता-पिता अथवा दोनों की तथा जिन महिला अभ्यर्थियों के पति की मृत्यु कोरोना से हो गई है। उन्हें महाविद्यालय में न्यूनतम अंकों पर अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राजकीय महाविद्यालयों (सह-शिक्षा) में प्रवेश में कुल स्वीकृत सीटों में से 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी। महाविद्यालय में आत्मरक्षा की उच्चतम श्रेणी ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी छात्राओं को प्रवेश योग्यता सूची में वरीयता निर्धारण के लिए पांच प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे। महाविद्यालय में मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पआय वर्ग, लघु, सीमांत, बटाईदार, किसानों और खेतिहार श्रमिकों के परिवारों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की राजकीय निधि कोष की देय राशि माफ होगी।
प्रवेश के लिए विषय में अंक प्रतिशत की सीमा
स्नातक पास कोर्स व ऑनर्स कोर्स पार्ट प्रथम सेमेस्टर प्रथम में प्रवेश के लिए मापदंड तय किए गए हैं। इसमें पास कॉर्स के लिए कला संकाय 45 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय 45 प्रतिशत व विज्ञान संकाय के लिए 48 प्रतिशत तय किए गए हैं। ऑनर्स के लिए कला संकाय में 48 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय के लिए 48 और विज्ञान संकाय के लिए 50 प्रतिशत अंक तय की गई है। राजस्थान के निवासी नहीं होने की स्थिति में प्रवेश के लिए 60 प्रतिशत अंक सीमा रहेगी। आयुक्तालय,कॉलेज शिक्षा राजस्थान की ओर से स्नातक पार्ट प्रथम सेमेस्टर-प्रथम में जिले के सरकारी महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन प्रवेश की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो जाएगी। इसके लिए कॉलेज आयुक्तालय ने विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी है। -डॉ.बलवंत सिंह चौहान, प्राचार्य, डॉ.बी. आर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय,श्रीगंगानगर।
जिले में 12 राजकीय कॉलेज, इन सीटों पर मिलेगा प्रवेश
1.बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय
बीए-560

बायो-70

मैथ-70

कॉमर्स-240

2. चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय
बीए-800
बीएससी बायो-176

बीएससी मैथ-88

कॉमर्स-200

होम साइंस-88

3. राजकीय महाविद्यालय सादुलशहर
बीए-200

बायो-70

मैथ-70

4.राजकीय महाविद्यालय-अनूपगढ़
बीए-160

बायो-70
मैथ-70

5.राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़
बीए-480

बीकॉम-80

बायो-38

मैथ-50

6.राजकीय कॉलेज, श्रीकरणपुर
बीए-200

7.राजकीय कॉलेज बीरमाना
बीए-160

8. राजकीय कॉलेज, लालगढ़
बीए-200
9.राजकीय कन्या महाविद्यालय बुड्ढाजोहड़
बीए-160

10.राजकीय कन्या महाविद्यालय पदमपुर
बीए-160

11.राजकीय कन्या महाविद्यालय चूनावढ़
बीए-160

12.राजकीय कन्या महाविद्यालय हिंदुमलकोट
बीए-160

Hindi News/ Sri Ganganagar / UG Admission 2024 : 12वीं के नतीजे घोषित, यूजी कोर्सेज के लिए जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो