17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य कराने में वीडीओ की अहम भूमिका

VDO's important role in getting development work done in rural areas- जिले में 89 नवनियुक्त वीडीओ को ट्रेनिंग कैम्प का आगाज

Google source verification

श्रीगंगानगर। नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम महियांवाली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आरंभ हुआ। पांच जून तक आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त 89 ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कार्य गतिविधि और अन्य महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विधायक राजकुमार गौड़, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, जिला परिषद के सीईओ मोहम्मद जुनैद सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला प्रमुख इंदौरा ने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास को देश-प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हुई योजनाओं की क्रियान्विति इन्हीं के माध्यम से होती है। ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी इसकी महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए इनकी कार्यविधि पर योजनाओं की सफलता निर्भर करती है। उन्होंने आह्वान किया कि नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी अपना प्रशिक्षण गंभीरतापूर्वक पूर्ण कर सीखी गई बातों को धरातल पर उतारें ताकि ग्रामीण क्षेत्र और ग्रामीणों को इनका लाभ मिल सके।
जिला परिषद सीईओ ने बताया कि किस तरह से ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं। महियांवाली के जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार से शुरू हुए ग्राम विकास अधिकारियों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच जून तक जारी रहेगा। इस अवसर पर एसीईओ वैभव अरोड़ा, प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार जैन, श्रीकरणपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी विनोद रैगर, रायसिंहनगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामराज, जिला परिषद एक्सईएन रमेश मदान सहित अन्य मौजूद रहे।