FRIENDSHIP DAY SPECIAL: दोस्ती अपने आप में एक धर्म है, हम ताउम्र निभाएंगे
जिस प्रकार नदियां चाहे निकलती कहीं से भी हो, लेकिन अंत में सभी समुद्र में जाकर ही मिलती है, उसी प्रकार हमारी पूजा पद्धति भले ही अलग अलग हो, रास्ते अलग अलग हों, लेकिन आखिर में वे पहुंचते उसी के पास है। जिसे हम भगवान या खुदा के नाम से जानते हैं।