3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नहाते समय गिरने से युवक को दिखाई देना बंद

परिजनों तथा चिकित्सकों ने जताई गैंस गीजर से हुई घटना

2 min read
Google source verification
boy fell down in bathroom

boy fell down in bathroom

Video: जब डीजल की जगह पंप ने दिया पानी, वायरल विडियो से वाहन चालकों में खलबली

अनूपगढ़। शहर के वार्ड नम्बर 14 में एक युवक की नहाते समय स्नानघर में गिरने से आंखों की रोशनी चली गई, जिसे इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 14 निवासी मनोज अपने घर में नहाने के लिए स्नानघर में घुसा तो कुछ देर बाद उसके चीख से गिरने की आवाज सुनाई देने पर उसके घर वालों ने स्नानघर का दरवाजा तोड़ कर मनोज को बाहर निकाला।

Video: श्रीगंगानगर के पास कब हुआ कौनसा हादसा जानने के लिए क्लिक करें

जब मनोज को स्नानघर से बाहर निकाला तो उसे दिखना बन्द हो गया था। परिजनों ने तुरन्त मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मनोज के परिजनों ने बताया कि उनके स्नानघर में गैंस गीजर लगा हुआ है तथा स्नानघर में ही सिलेंडर पड़ा है। परिजनों ने आंशका जताते हुए चिकित्सकों को बताया की गैंस गीजर के दुष्प्रभाव से मनोज की यह हालात हुई है।

Video: हमलावरों ने बैग छीना तो निहत्थे मुकाबला करने लगा पंकज, एेसे में तीन गोलियां दागी और कर दिया ढेर

चिकित्सकों ने स्थिति को समझते हुए मनोज की गहनता से जांच की। चिकित्सकों ने बताया कि मनोज को दिखाई नही दे रहा है उन्हीने भी गैंस गीजर से निकलने वाली गैंस से यह घटना होने संभावना जताई है। चिकित्सकों ने बताया कि मनोज के गिरने से सिर में कोई अंदरूनी चोट भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि मनोज को बीकानेर रैफर किया गया है।

#Crime संगरिया में हो रहे अपराधों से हो वाकिफ बस एक क्लिक में

#Crime अंतर्राज्यीय डकैती गैंग के मुखिया सहित दो पकड़े, रिमांड पर

Video: शिक्षा विभाग में मची खलबली, जिले के पांच हजार विद्यार्थी होंगे प्रभावित

Video: आओ पंख फैलाएं आकाश हमारा है


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग