
dozen goat and ship accident
राजियासर (श्रीगंगानगर) नेशनल हाईवे एन एच 62 पर आज सुबह करीब चार बजे एक ट्रक चालक ने सड़क पर चल रहे भेड़ बकरीयो के रेवड़ पर ट्रक चढा दिया। जिससे 40 भेड़ बकरीया मर गई वही 10 घायल हो गई, गनीमत रही जनहानी नही हुई। जानकारी के अनुसार इन दिनो पशुपालक अपने भेड़ बकरीयो के रेवड़ के साथ नाली बैड की तरफ जा रहे है। ऐसे में आज सुबह लुणकरणसर तहसील के बढेरण गांव के मंगनाराम राईका की भेड़ बकरीयो के करीब दो सो का रेवड़ लेकर सूरतगढ की तरफ जा रहे थे कि आज सूबह करीब चार बजे नेशनल हाईवे एन एच 62 पर पुलिस थाने के पास रेवड़ के पिछे से बीकानेर की तरफ से आ रहे अग्यात चालक ने ट्रक को रेवड़ पर चढा दिया।
दो दिन पुर्व चले थे ग्वाले-
बडेरण गांव के ग्वाले राजू, गुलाब, कालू व मंगनाराम अपने दौ सो भेड़ बकरीयो के रेवड़ को लेकर दो दिन पुर्व इनके पेट भरने के लिए नाली बैड की तरफ चले थे उन्हे क्या पता था की उन पर यह कहर टूट कर पड़ेगा। भेड़ बकरीयो की मौत के बाद ग्वाले सुध बुद्ध खो बैठे राजियासर के लोगो ने उन्हे चाय पानी पीलाकर ढांढस बंधाया।
रोजी रोटी का भेड़ बकरीया ही चारा-
इन ग्वालो के लिए रोजी रोटी का सहारा भेड़ बकरीया ही है। इनको चराने के लिए ग्वालो ने पैत्रक गांव छोड़ कर एक माह के लिए राशन पानी का सामान बांध कर नाली बैड की तरफ जा रहे थे कि राजियासर के पास हादसा हो गया।
हादसे की चपेट में आने पर गिरे गर्भ-
ट्रक के रेनड़ पर चढाने के बाद हादसे में मरी दर्जनो गर्भवती भेड़ बकरीयो के पेट के गर्भ से बच्चे निकल कर सड़ पर बिखर गए। इस दर्दनाक हादसे को देखकर हर कोई सहम गया।
पुलिस ने नही किया ट्रक का पिछा--
ग्वालो ने बताया की हादसे के बाद पुलिस के तीन चार कर्मचारी आए मगर उन्होने ट्रक का कोई पिछा नही किया। जबकि राजियासर थाने के सामने हाल ही में सीसीटीवी लगाए गए है।
कर रहे है प्रयास-
राजियासर थाना प्रभारी गणेशाराम ने बताया की थाने के पास हुए हादसे को लेकर ग्वालो ने एक घंटे बाद तक कोई सूचना नही दी। पुलिस सूचना के बाद सीटीवी की फूटेज के आधार पर आरोपित ट्रक चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
Published on:
09 Oct 2017 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
