
indian railway latest news
श्रीगंगानगर. जिले के जैतसर कस्बे से सटे सरुपसर रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को पैनल लॉक होने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। जिसके चलते दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अनूपगढ़-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन व सूरतगढ़-श्रीगंगानगर साधारण सवारी यात्री गाड़ी घंटों की देरी से गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुई। रेलवे ट्रेक में हुई तकनीकी खामी से हजारों रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इलेक्ट्रिक प्वाइंट सिस्टम में गड़बड़ी व पैनल लॉक होने के चलते घंटों रूकी रही ट्रेन दिल्ली-सरायरोहिल्ला, अनूपगढ-सूरतगढ़-बठिण्डा एवं सूरतगढ़-श्रीगंगानगर सवारी गाड़ी हुई प्रभावित जैतसर. सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेलमार्ग पर सरूपसर रेलवे जंक्शन के नजदीक मंगलवार सुबह रेलवे ट्रेक में हुई तकनीकी खराबी के कारण अनूपगढ़ से वाया सूरतगढ़ बठिण्डा जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी को करीब एक घंटे तक, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की ओर जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी को करीब दो घंटे तक एवं दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को करीब बीस मिनट तक रेलवे ट्रेक के दुरस्त होने का इंतजार करना पड़ा।
करीब दो-तीन घंटे की देरी के बाद मण्डल मुख्यालय से तकनीकी खराबी को दुरस्त करने के बाद रेलवे ट्रेक बहाल हो सका। जिसके बाद ही इस रेलमार्ग पर रेल यातायात सुचारु हो सका। वहीं तीन महत्वपूर्ण रेलगाडिय़ां रेलवे ट्रेक पर खड़ी होने के बावजूद भी रेलवे के उच्चाधिकारी स्वयं को पूरे मामले से ही अनभिज्ञ बताते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेलमार्ग पर सरूपसर रेलवे जंक्शन के नजदीक मंगलवार सुबह रेलवे ट्रेक पर बने पैनल के लॉक होने व इलेक्ट्रिक प्वाइंट सिस्टम में हुई तकनीकी खराबी के कारण अनूपगढ से बठिण्डा जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी को सूरतगढ़-अनूपगढ़ रेलमार्ग पर सरूपसर जक्शन के आउटर पर करणीजी वितरिका के नजदीक रोका गया। वहीं सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की ओर जा रही साधारण सवारी यात्रीगाड़ी को भगवानसर रेलवे स्टेशन पर एवं श्रीगंगानगर से बीकानेर की अेार जा रही दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मोहननगर रेलवे स्टेशन पर अपातकालीन स्थितियों में ठहराया गया।
रेलवे ट्रेक में हुई इस तकनीकी खामी के कारण ये यात्री गाडिय़ां घंटों तक इन्हीं स्टेशनों पर ग्रीन सिग्रल का इंतजार करती रही। जिसके चलते इनमें यात्रा कर रहे रेलयात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब बीस मिनट की देरी के बाद सबसे पहले दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मोहननगर रेलवे स्टेशन से, एक घंटे के लंबे इंतजार के बाद अनूपगढ़-बठिण्डा साधारण सवारी यात्रीगाड़ी को सरुपसर रेलवे जंक्शन से एवं करीब ४५ मिनट के इंतजार के बाद सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की ओर जा रही साधारण सवारी गाड़ी को रवाना किया गया।
वहीं इसके बाद सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की ओर जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी को करीब एक घंटे तक सरुपसर जंक्शन पर भी ग्रीन सिग्रल का इंतजार करना पड़ा। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेलगाड़ी भी हुई प्रभावित- रेलवे ट्रेक में हुई तकनीकी खामी के कारण न केवल अनूपगढ़-बठिण्डा रेलगाड़ी बल्कि सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जाने वाली साधारण सवारी यात्रीगाड़ी करीब दो घंटे की एवं दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट रेलगाड़ी भी करीब 20 मिनट की देरी से रवाना हुई।
रेलवे के स्थानीय अधिकारियों की ओर से सूरतगढ़-श्रीगंगानगर साधारण सवारी यात्रीगाड़ी को करीब 45 मिनट तक भगवानसर रेलवे स्टेषन पर एवं करीब एक घंटे तक सरूपसर रेलवे जंक्षन पर रोका गया। जिसके बाद करीब रेलगाड़ी को गंतव्य स्थल तक रवाना किया जा सका। वहीं दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रैस को रायसिंहनगर से जैतसर के बीच मोहननगर रेलवे हाल्ट स्टेषन पर करीब बीस मिनट तक रोका गया। जिसके बाद इस सुपरफास्ट ट्रेन को भी गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।
क्या है पैनल सिस्टम
रेलवे के तकनीकी षाखा से जुड़े अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेलगाड़ी को रेलवे स्टेषन के अंदर लेने एवं बाहर निकालने, एक साथ आ रही दो रेलगाडिय़ों का परस्पर क्रास करवाने के लिए रेलवे स्टेषन पर एक पैनल बना होता है। जिसका तकनीकी नियंत्रण रेलवे डिवीजन मुख्यालय बीकानेर में होता है। पैनल सिस्टम में खराबी आने पर डिवीजन मुख्यालय से ही इसे दुरस्त किया जा सकता है। जिसके चलते अनेक बार इसे दुरस्त करने में अधिक समय लग जाता है।
Published on:
24 Apr 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
