14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: इस जाम का कौैन करेगा समाधान

परेशानी- रेलवे फाटक बंद होने से लग जाता है जाम, जाम के दौैरान दिनभर रहती है हादसे की आशंका

2 min read
Google source verification
traffic in  jaitsar

traffic in jaitsar

जैतसर. दिन प्रतिदिन बढ रहे यातायात भार एवं दशकों पुरानी यातायात संचालन व्यवस्थाओं से जूूझ रहे कस्बे के समक्ष अब यातायात जाम की विकट समस्या सामने आ खड़ी हुई है। प्रतिदिन करीब चार से छह घंटे तक लगने वाले जाम से न केवल वाहन चालक या राहगीर परेशान हो रहे हैं, बल्कि मुख्य बाजार के दुकानदारों एवं यहां खरीददारी करने के लिए आने वाले नागरिकों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कस्बे की बिगड़ी यातायात व्यवस्था का आलम यह है कि प्रतिदिन चार से छह घंटे तक मुख्य बाजार, मिस्त्री मार्केट, सूरतगढ़-पदमपुर सडक़मार्ग, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नजदीक वाहनों का भारी जाम लगा रहता है। जिसका समाधान ना तो अब तक स्थानीय उपतहसील प्रशासन कर पाया है एवं ना ही पुलिस थाना की टीम।

ऐसे में नागरिकों के समक्ष यक्ष प्रश्न यह है कि इस जाम का समाधान आखिर कौन, कब एवं कैसे करेगा। यातायात जाम से परेशानी नागरिक भी जाम की समस्या के समाधान की मांग को लेकर अनेक बार उपतहसीलदार से लेकर जिला कलक्टर, विधायक से लेकर मंत्री तक समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन यह जाम जनप्रतिनिधियों से लेकर जिलाधिकारियों तक भारी पड़ रहा है।

रेलवे फाटक बंद होने के कारण लग रहा जाम

स्थानीय कस्बे को सूरतगढ़-अनूपगढ़ मुख्य सडक़मार्ग से जोडऩे के लिए एकमात्र रास्ता मुख्य बाजार गांधी चौक से होकर निकलता हैै। जिस पर रेलवे का क्रॉसिंग है। ऐसे में रेलगाड़ी के आवागमन के दौरान इस रेलवे फाटक को करीब पांच से १५ मिनट तक बंद करना पड़ता है। जिसके चलते करीब आधे घंटे से अधिक सबय तक रेलवे फाटक पर जाम लगा रहता है।

रेलवे के अनुसार श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रेलमार्ग पर हर दो घंट के बाद औसतन एक रेलगाड़ी व प्रतिदिन औसतन दस पैसेंजर गाड़ी का आवागमन रहता है। इसके अलावा तय शैैड़्यूल के अनुसार मालगाड़ी भी इस रेलमार्ग से गुजरती है। ऐसे में हर दो घंटे बाद गुजरने वाली रेलगाड़ी से पहले रेलवे फाटक को बंद किया जाता है। जिसके चलते मुख्य बाजार में दिनभर यातायात जाम लगा रहता है।