11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: मौसम साफ के बाद आज फिर आई धुंध, स्कुली बच्चो पर पड़ा असर

धूंध ने किया परेशान, मौसम साफ रहने के बाद धूंध ने दी फिर दस्तक

2 min read
Google source verification
sriganganagar district weather news

sriganganagar district weather news

राजियासर. एक दिन मौसम साफ होने के बाद आज सुबह फिर धुंध छा गई। सुबह ही चार बजे धुंध आ जाने पर सड़क मार्ग पर यातायत प्रभावित हुआ वहीं रेलमार्ग पर भी ट्रेने देरी व धीमी गति से चली। धुंध में वाहनो द्वारा लाईटे जलाकर चलने के बाद भी रोशनी बेअसर रही। कई वाहन चालको ने वाहन को रोक कर होटले पर जल रहे अलाव तापे।

Video: मनमर्जी का डिवाइडर, अनदेखी का शिकार

स्कुली बच्चो पर दिखा असर

धुंध के कारण स्कुली बच्चो पर असर पड़ा, धुंध व सर्दी के चलते बच्चे बड़े सभी ठिठुरते नजर आए सर्दी के बचाव को लेकर बच्चो ने टोपी, स्वेटर जूते आदि पहने।रजाईयो व चूल्हे से चिपके रहे ग्रामीण-धुंध का असर रहने के कारण काम काज प्रभावित हुआ वही लोग सर्दी के बचाव को लेकर देर तक चूल्हो के पास व रजाईयों मे दूूबके रहे। अंधिकांश बच्चो ने इस दौरान नहाने की बजाय हाथ मुंह धोकर ड्रेस पहन कर स्कुल जाने को तैयार हुए।

Video: पद्मावती के विरोध में फूंक दिया संजय लीला भंसाली का पुतला

ठिठुरे नौनीहाल

सर्दी को लेकर आंगनबाड़ी आने वाले 3 से पांच साल तक के बच्चे सर्दी में ठिठुरते रहे।

बीरमाना ( श्रीगंगानगर ) क्षेत्र में दो दिन बरसात के दौरान मौसम साफ रहने के बाद धूंध ने एक बार फिर से दस्तक दी। गुरूवार सुबह धूंध इतनी तेज थी ।की थोड़ी ही दूरी पर कुछ दिखाई नही दे रहा था। जिससे वाहन चालक काफि परेशान हुए तथा वाहनो की हेडलाइट जलाकर गुजरने को मजबूर हुए। बसे भी अपने निर्धारित समय से काफि देर से गंतव्य स्थान तक पहुंची।

Gallery: गोशाला मे आठ गो वशं की मोत

ऐसे में बस स्टैंडो पर यात्रि इंतजार करते दिखे। सबसे ज्यादा दिक्कतो का सामना सुबह विद्यालय जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को हुई जो ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे थे।इसके अलावा बाजार भी काफि देर से खुला। ग्रामीण अलाव तपते नजर आये। किसान वर्ग के लोगो का कहना है वर्तमान में आ रही यह धूंध बोयी हुई फसलों के लिए वरदान साबित होगी।

Video: ...कहीं कट ना जाए ‘विद्युत कनेक्शन’