
police men
श्रीगंगानगर.
शहर में बीरबल चौक पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से बिना हेलमेट लगाए बाइक पर आए एक पुलिसकर्मी का चालान नहीं करने व अन्य बाइकों को रोकने को लेकर एक बाइक सवार व पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया। इस दौरान खासी भीड़ जमा हेा गई। इस व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि बीरबल चौक पर यातायात पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के वाहनों को रोक रहे हैं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक पर आता है और यातायात पुलिसकर्मी उससे बातचीत करता है। इसी दौरान वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने यातायात पुलिसकर्मियों से पुलिसकर्मी का हेलमेट नहीं होने का चालान करने की बात कही। इस पर पुलिसकर्मियों व वीडियो बनाने वाले में विवाद हो गया। यह व्यक्ति विवाद के दौरान भी पुलिसकर्मियों की वीडियो बनाता रहा। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यातायात पुलिसकर्मियों से पुलिसकर्मी का चालान काटने की बात कहता रहा। वहीं यातायात पुलिसकर्मी इस व्यक्ति को वीडियो बनाने को लेकर धमकाते रहे और पुलिस की गाड़ी बुलाने की बात कही। इसी दौरान वहां से एक पुलिस की जीप निकली। इस जीप में सवार पुलिसकर्मियों को भी यातायातकर्मी ने इस मामले में अवगत कराया लेकिन पुलिसकर्मी जीप से नहीं उतरे। इस विवाद के दौरान मौके पर आसपास के तमाशबीन जमा हो गए।
दोपहर करीब बारह बजे की घटना
बीरबल चौक के आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मी व एक बाइक सवार का विवाद शुक्रवार करीब बारह बजे चौराहें पर हुआ। पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के इस व्यक्ति का चालान कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के आ गया। उस व्यक्ति ने पुलिसकर्मी का भी चालान करने की बात कही तो ट्रेफिक पुलिसकर्मी भड़क गए और उससे उससे वीडियो बनाने के बारे में पूछने लगे।
इनका कहना है
बीरबल चौक पर यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से बिना हेलमेट के एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं करने व अन्य पर कार्रवाई करने को लेकर हुए विवाद का वीडियो मेरो पास भी आया है। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। अधिकारी जो भी होगा उचित कार्रवाई करेंगे।
सुशील कुमार, यातायात प्रभारी श्रीगंगानगर।
Published on:
17 Nov 2017 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
