27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ‘रतजगा’ कर रहे फिर भी नहीं मिल रहा पानी…

युवकों ने जताया रोष, प्रदर्शन कर विभागीय कार्मिकों को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
water shortage big problem

water shortage big problem

श्रीकरणपुर. वार्ड दो व तीन में कई दिन से बिगड़ी जलापूर्ति की शिकायत को लेकर युवकों ने शनिवार को जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किया। रोषित युवाओं का कहना था कि अनियमित व अपर्याप्त आपूर्ति के चलते पानी के लिए उन्हें पूरी रात जागने की मजबूरी है। शीघ्र व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी।

महज १५ मिनट आता है पानी! वार्डवासी मुकेश मोहनपुरिया, राजेन्द्र रैगर, राहुल फुलवारिया, सुनील मौर्य व रोशन आदि के नेतृत्व आए करीब दो दर्जन युवकों ने जलदाय विभाग के कार्मिक लालचंद लिम्बा व पंप संचालक राजाराम बिश्रोई को बताया कि उनके वार्ड में एक दिन छोडक़र रात को दो से पांच बजे के मध्य कभी भी पानी आता है। और वो भी महज १५ मिनट के लिए।

इसके लिए लोगों को रातभर जागने की मजबूरी है। उधर, विभागीय कार्मिकों ने बताया कि पहले कई दिन से जारी नहरबंदी व अब कई दिन से पंजाब से दूषित पानी के मामले को लेकर डिग्गियों में पानी नहीं भरा गया। इससे पूरे शहर की जलापूर्ति बिगड़ी है। लिम्बा ने बताया कि शुक्रवार शाम से नहर का पानी डिग्गियों में भरना शुरू किया है। उन्होंने सोमवार से व्यवस्था सुचारू होने का भरोसा दिलाया।

सिटी थाना की हो रही कायाकल्प

सूरतगढ़. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व बीकानेर रेंज प्रभारी राजीव शर्मा २८ मई को दो दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर जिले पर आना प्रस्तावित है। इसके तहत सिटी पुलिस थाना का भी निरीक्षण करने की संभावना है। इसके मद्देनजर सिटी पुलिस थाना की कायाकल्प की जा रही है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दौरे को लेकर सिटी पुलिस थाना में रंगाई पुताई व मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके तहत थानाधिकारी रुम में रंगाई पुताई का कार्य हो गया है।

इसके अलावा एचएम रुम में लाइटिंग, नई खिड़कियां व दरवाजा लगाया गया है। इसके अलावा यहां ऐसी व रंगाई का कार्य प्रस्तावित है। इसके अलावा सभी कमरों में रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। बन गया नया माल खाना सिटी थाना में माल खाना छोटे होने की समस्या से निपटने के लिए मैस के पास ही एक बड़ा माल खाना बनाया गया है। इसके अलावा मैस का स्वरुप भी बदला गया है। दो कमरों को एक बड़ा हाल का रूप दिया गया है।

इसके अलावा खाना बनाने की जगह भी शैड लगाया गया है। वही माल खाना के पास भी खाली जगह में भी इंटरलोकिंग टाईल्स लगाई जा रही है। पार्क में भी पौधारोपण कार्य चल रहा है। करवा रहे है कार्य उच्चाधिकारी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जनसहयोग से सिटी थाना की कायाकल्प की जा रही है। यह कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग