script300 सैकंड में 10 सवाल, क्विज जीतकर इनाम में पाएं 1 लाख रूपये; जानें कौन ले सकता है भाग | Viksit Bharat Quiz Challenge 10 questions in 300 seconds, win the quiz and get a prize of Rs 1 lakh | Patrika News
श्री गंगानगर

300 सैकंड में 10 सवाल, क्विज जीतकर इनाम में पाएं 1 लाख रूपये; जानें कौन ले सकता है भाग

Viksit Bharat Quiz Challenge: विकसित भारत क्विज में टॉप 3 प्रतिभागियों से अगले शीर्ष 100 प्रतिभागियों को 2 हजार रुपए जबकि इससे अगले शीर्ष 200 प्रतिभागियों को 1 हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

श्री गंगानगरDec 05, 2024 / 12:34 pm

Alfiya Khan

Viksit Bharat Quiz Challeng

file photo

श्रीगंगानगर। आधुनिकता और विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहे भारत के कदम इसकी आर्थिक, तकनीकी व सामाजिक स्थिरता का परिचय दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने 25 नवंबर से विकसित भारत क्विज लांच की है। जिनमें कुछ सवालों का जवाब देकर देश के युवा 1 लाख रुपए तक के इनाम जीत सकते हैं। इन सवालों में भारत की आर्थिक प्रगति, सतत विकास, तकनीक और संरचनात्मक विकास पर पूछे जाएंगे।
बता दें कि इस कार्यक्रम को नए स्वरूप में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग नाम दिया गया है। यह मंच युवाओं को अपने विचारों और दृष्टिकोण को साझा करने के लिए प्रेरित करेगा और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य में सहयोग करेगा। स्कूलों में पात्र विद्यार्थियों से अधिक से अधिक आवेदन करवाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

12 भाषाओं में हो रहा आयोजन

विकसित भारत क्विज चैलेंज 12 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। जिसमें अंग्रेज़ी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, मराठी और उड़िया भाषा को शामिल किया गया है। क्विज के तीसरे चरण में चुने गए 1500 युवाओं को प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलेगा।

300 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार

विकसित भारत क्विज में टॉप 3 प्रतिभागियों से अगले शीर्ष 100 प्रतिभागियों को 2 हजार रुपए जबकि इससे अगले शीर्ष 200 प्रतिभागियों को 1 हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का डिजिटल प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

यूं रहेगी पुरस्कार की राशि

प्रथम पुरस्कार = 1,00,000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार = 75,000 रुपए
तृतीय पुरस्कार = 50,000 रुपए

15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवा ले सकते हैं भाग

विकसित भारत क्विज में 15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। प्रथम चरण में चयनित युवा दूसरे चरण की निबंध या ब्लॉग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। क्विज में एक प्रतिभागी एक बार ही प्रविष्ट हो सकता है। आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी 5 दिसंबर तक मायगवडॉटइन और ऑनलाइन भाग ले सकतें हैं।
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / 300 सैकंड में 10 सवाल, क्विज जीतकर इनाम में पाएं 1 लाख रूपये; जानें कौन ले सकता है भाग

ट्रेंडिंग वीडियो