12 भाषाओं में हो रहा आयोजन
विकसित भारत क्विज चैलेंज 12 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। जिसमें अंग्रेज़ी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, मराठी और उड़िया भाषा को शामिल किया गया है। क्विज के तीसरे चरण में चुने गए 1500 युवाओं को प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलेगा।300 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार
विकसित भारत क्विज में टॉप 3 प्रतिभागियों से अगले शीर्ष 100 प्रतिभागियों को 2 हजार रुपए जबकि इससे अगले शीर्ष 200 प्रतिभागियों को 1 हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का डिजिटल प्रमाण पत्र भी मिलेगा।यूं रहेगी पुरस्कार की राशि
प्रथम पुरस्कार = 1,00,000 रुपएद्वितीय पुरस्कार = 75,000 रुपए
तृतीय पुरस्कार = 50,000 रुपए
15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवा ले सकते हैं भाग
विकसित भारत क्विज में 15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। प्रथम चरण में चयनित युवा दूसरे चरण की निबंध या ब्लॉग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। क्विज में एक प्रतिभागी एक बार ही प्रविष्ट हो सकता है। आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी 5 दिसंबर तक मायगवडॉटइन और ऑनलाइन भाग ले सकतें हैं।-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर।