18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

पुलिसिया उत्पीड़न ने बना दिया मुजरिम, खुलासे के दौरान छलका शातिर अपराधी का दर्द

स्वाट टीम और असन्दरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 को किया गिरफ्तार...

Google source verification

बाराबंकी. रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनापुर गांव के पास स्थित रिटायर्ड सीओ आरके सिंह के फार्महाउस पर पिछले 13 दिसंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर फार्महाउस पर रहने वाले चौकीदार और नौकर को घायल कर लाखों रुपए के 6 सोलर पैनल चोरी कर लिए थे। यह घटना एक पूर्व पुलिस अधिकारी के फार्महाउस पर घटी थी, इसलिए इसका अनावरण पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के अनावरण के लिये स्वाट विंग को निर्देश दिया और तभी से स्वाट टीम बदमाशों की धरपकड़ कर सुराग जुटा रही थी। अचानक स्वाट टीम और असन्दरा पुलिस को मुखबिर के द्वारा इन अपराधियों के बारे में सूचना मिली। जिसके आधार पर असन्दरा क्षेत्र के सिद्धौर कस्बे में मील चौराहे के पास देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अनिरुद्ध लोनिया और राजेश दिवेदी नाम के दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी लेने पर इनके कब्जे से 15 लाख रुपए अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की 150 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की। पुलिस ने इन दोनों शातिर अपराधियों के पास से 1 देशी 12 बोर तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 2 खाली खोखे बरामद किए।

 

अपराधी का छलका दर्द

खुलासे के दौरान ही पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर अपराधी राजेश द्वेवेदी का दर्द छलक पड़ा। वारदात के बारे में पूछने पर उसने बताया कि एक मामले में पुलिस द्वारा किये गए उत्पीड़न से आजिज आकर उसने इस के रास्ते को अख्तियार कर लिया। यही वजह थी कि एक नौजवान अपराधी बन गया।