
ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने का घेराव, पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की
रायसिंहनगर. सीमावर्ती ग्राम पंचायत लखाहाकम में अभिभावक व छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तालाबंदी व धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन गुरुवार को ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण पब्लिक पार्क में एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों की ओर से पुलिस थाने में प्रवेश के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस उप अधीक्षक अन्नु बिश्नोई व थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ग्रामीणों के बीच पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश करने लगे। ग्रामीणों ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकते तो न्याय मांगने आए ग्रामीणों को तो गिरफ्तार कर लो लेकिन अब वे घर नहीं जाएंगे। ग्रामीणों ने पुलिस थाने के मुख्य द्वार के समक्ष धरना शुरू कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस दौरान वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकालते हुए पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। एक घण्टे बाद ग्रामीणों के शिष्टमंडल को पुलिस प्रशासन ने वार्ता के लिए बुलाया। जिसमें डीवाईएसपी, थानाधिकारी व समेजा थाना प्रभारी मौजूद रहे।
उन्होंने वार्ता के दौरान ग्रामीणों का तीन दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने सोमवार तक कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर मंगलवार को पुन: पुलिस थाने का घेराव करने की बात कहकर पुलिस थाने का घेराव समाप्त कर दिया। उन्होंने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं शुक्रवार को पीइइओ क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों की तालाबंदी शुरु की जाएगी।
न्याय नहीं मिला तो आंदोलन की आग जिले भर में फैलेगी
उधर सरपंच जिलाध्यक्ष मनीष कुलड़ीया ने ग्रामीणों को समर्थन देते हुए कहा कि यह एक स्कूल या एक गांव की लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई ग्रामीण क्षेत्र के खेलने वाले हर एक छात्र के हक की लड़ाई है। न्याय नहीं मिला तो आंदोलन की आग जिले भर में फैल सकती है। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र गोदारा, जिला परिषद सदस्य मिठ्ठु ङ्क्षसह बराड़, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश ठोलिया, कांग्रेस के ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम मारवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दुलीचंद भांभू, माकपा के श्योपत मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य किशोर बारुपाल, पूर्व सरपंच कृष्ण भांभू, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भांभू, सरपंच यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीष कुलड़ीया, सरपंच युनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मिठ्ठु ङ्क्षसह, जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष प्रदीप खिलेरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
28 Sept 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
