
श्रीकरणपुर.
अव्यवस्था के चलते गांव दो एक्स सोसायटी के अधीन गांवों के किसानों को गेहूं का अनुदानित बीज लेने के लिए गुरुवार को करीब ६ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं,सामान्य जाति के किसान बीज नहीं मिलने पर भटकते नजर आए। इससे किसानों को काफी परेशानी हुई। गौरतलब है कि कृषि विभाग की ओर से पिछले तीन दिन से एससी किसानों को गेहूं का अनुदानित बीज वितरित किया जा रहा है। लेकिन सामान्य का वितरण अभी शुरू नहीं किया गया है। वहीं, सामान्य जाति किसानों को शुक्रवार से बीज वितरण की बात कही।
मामले में जनप्रतिनिधियों ने सहायक निदेशक से मिलकर व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। गांव 14 एस माझीवाला के दर्शन सिंह, रूप सिंह, सुखदेव सिंह, गांव 29 एच के लखविंद्र सिंह, बलजिंद्र सिंह आदि ने बताया कि गेहूं का अनुदानित बीज लेने के लिए वे सुबह करीब नौ बजे वहां पहुंचे लेकिन कृषि पर्यवेक्षक (वितरण प्रभारी) के नहीं होने से उन्हें करीब छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उधर, ग्राम पंचायत नग्गी के सरपंच बलराजसिंह डीसी व ग्राम पंचायत मोटासरखूनी की सरपंच कमलजीत कौर के पति जगदीपसिंह कंग ने सहायक निदेशक से मिलकर वितरण व्यवस्था सुचारू करने व सामान्य जाति किसानों को बीज वितरण करने की मांग की।
सहायक निदेशक मोहन दादरवाल ने बताया कि संबंधित कृषि पर्यवेक्षक को पाबंद किया गया है। वहीं, सामान्य जाति किसानों को शुक्रवार से बीज वितरण की बात कही। प्रधान ने दिए सुचारू वितरण के निर्देश किसानों की शिकायतें मिलने पर पंचायत समिति प्रधान अमृतपाल कौर बराड़ ने गुरुवार को कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) में कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मामले में जनप्रतिनिधियों ने सहायक निदेशक से मिलकर व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। प्रधान ने गेहूं, जौं, चना आदि बीजों के सुचारू वितरण के निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक मोहन दादरवाल सहित अन्य कृषि अधिकारी व सहायक कृषि अधिकारी शामिल हुए।
Updated on:
17 Nov 2017 07:22 am
Published on:
17 Nov 2017 06:51 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
