सामुदायिक चिकित्सालय में चल रहा इलाज
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर).तहसील क्षेत्र के गांव 9 एमएम के चार जनों को उल्टियां लगने की हालात में कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद भी दो जनों की हालात गंभीर बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार ठाकर राम(60) पुत्र माही राम निवासी 9 एलएम के घर एक मटके में पिछले 3 माह से एक मटके में स्प्रे की बोतल रखी हुई थी। संभावना जताई जा रही थी कि बोतल लीक हो गई। घर की महिलाओं ने मटके को धोकर उसमें बुधवार को पानी भर दिया। उसी मटके से घर के सभी सदस्य दो दिन से पानी पी रहे थे। गुरुवार शाम घर के चारों सदस्य ठाकर राम(60) पुत्र माही राम,भगवानी देवी(58) पत्नी ठाकर राम,धर्मपाल(26) पुत्र कृष्ण लाल,विमला देवी(24) पत्नी धर्मपाल को उल्टियां लग गई। रात होते-होते हालत गंभीर होने पर उन्होंने गांव चार एल एम निवासी मामा के पुत्र ओमप्रकाश(35) पुत्र रामचन्द्र को सारी घटना के बारे में बताया। इस पर इन्हें तुरंत प्रभाव से सरकारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने बताया स्पे्र की बोतल लीक होने से जहर का असर मटके में रह गया। मटका धोया गया परन्तु इससे स्प्रे का असर खत्म नहीं हुआ। चिकित्सकों ने बताया कि प्राथमिक इलाज कर दिया है लेकिन ठाकर राम व भगवानी देवी की हालात गंभीर बनी हुई है। हालात में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें रेफर किया जाएगा। वहीं इस मटके का पानी पीने वाले परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी चिकित्सीय देखरेख में रखा गया है।