12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी के मौसम में जल संकट,एसई का ग्रामीणों ने किया घेराव

-ग्राम पंचायत चार जेड से जुड़ा मामला, करणी मार्ग पर जल संकट

2 min read
Google source verification
गर्मी के मौसम में जल संकट,एसई का ग्रामीणों ने किया घेराव

गर्मी के मौसम में जल संकट,एसई का ग्रामीणों ने किया घेराव

गर्मी के मौसम में जल संकट,एसई का ग्रामीणों ने किया घेराव
-ग्राम पंचायत चार जेड से जुड़ा मामला, करणी मार्ग पर जल संकट

श्रीगंगानगर. ग्राम पंचायत 4 जेड की करणी मार्ग गंगनहर के पास सैकड़ों घरों में पिछले दो माह से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस कारण गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर करणी मार्ग पर निवास करने वाले लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। सरपंच बेअंत सिंह बराड़ व युवा नेता देवकरण नायक के नेतृत्व में इस कॉलोनी के लोग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता मोहनलाल अरोड़ा का घेराव किया और पीने के पानी की समस्या का निस्तारण करने की मांग की। वहीं, सहायक अभियंता ऐश्वर्या मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मिश्रा ने बताया कि टेल पर पानी की सप्लाई कुछ दिनों से नहीं हो रही है। पहले ही लोग मोटर आदि लगाकर पानी खींच लेते हैं। अब पानी की सप्लाई पूरी पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। इस कॉलोनी में मुख्य हैडवक्र्स से पानी की सप्लाई की जा रही है।

कई बार अवगत करवाया, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई

वार्ड पंच अमित सूडिय़ा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। मजबूरी में कॉलोनी के लोगों को विभागीय अधिकारियों का घेराव करना पड़ रहा है। प्रदर्शन में ग्रामीण गुरजंटसिंह, रमेश डागला, रमन नायक, ओमप्रकाश सूडिय़ा, गोपी गिल, जगदीश शाक्य, मोदी, गौरा देवी, चरणो देवी, कलावती देवी, पूनम कुमारी, कमला देवी, संतोष देवी, उर्मिला सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

क्यों नहीं जा रहा पानी, मौके पर जाकर जांच करो

जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहनलाल अरोड़ा ने ग्रामीणा से बातचीत कर समस्या सुनी तथा मौके पर ही विभाग के सहायक अभियंता ऐश्वर्या मिश्रा को तलब किया। करणी मार्ग पर मौके पर जाकर पानी की सप्लाई क्यों नहीं हो रही है, इसकी जांच कर पानी की सप्लाई करवाने की हिदायत दी गई।