10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…और यहां व्यर्थ बह रहा है ‘अमृत’

-श्रीकरणपुर के वार्ड 8 का मामला

2 min read
Google source verification
water pipe line broken

...और यहां व्यर्थ बह रहा है 'अमृत'

श्रीकरणपुर.

एक तरफ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है। वहीं, दूसरी तरफ वार्ड आठ व नौ के मध्य गौरव पथ पर जलदाय विभाग की कथित लापरवाही से करीब दस दिन पानी व्यर्थ बह रहा है। इससे लोगों में काफी रोष है। वार्डवासियों का कहना है जलदाय विभागाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद उन्होंने सड़क किनारे हो रही लीकेज दुरुस्त नहीं की।

Jordan murder case : सोशल मीडिया पर था सक्रिय, फेसबुक पर हैं कई अकाउंट


वार्ड आठ निवासी रामदित्ता चावला, विनोद रहेजा, पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा, रमेश खन्ना व शंकर लाल आदि ने बताया कि वार्ड आठ व नौ के मध्य बने गौरव पथ पर बाबूलाल बागड़ी के घर के आगे करीब दस दिन पहले लीकेज हुई। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। और तो और मुख्यमंत्री हैल्पलाइन फोन नंबर 181 पर शिकायत होने पर विभागीय अधिकारियों ने लीकेज दुरुस्त होने का जवाब दे दिया।

राजस्थान में यहां अलसुबह चला खूनी खेल, जिम में कसरत कर रहे हिस्ट्रीशीटर पर दागीं आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां

लोगों ने बताया जलापूर्ति के दौरान तेज फव्वारा व बाद में लगातार पानी रिसने से वहां करीब दो फीट गहरा और दो फीट व्यास का गड्ढा हो गया है। वार्डवासियों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से नई बनी सड़क की ही सूरत बिगड़ गई। अब इसे दुबारा कौन बनाएगा? नागरिकों ने कहा कि करीब एक दर्जन सीमावर्ती गांवों को जोडऩे वाले इस मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आने लगे हैं। और वहां से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा के लिए गड्ढे के चारों ओर फिलहाल पत्थर रख दिए हैं।


'करीब दस दिन पहले वार्ड आठ में गौरव पथ पर पानी लीकेज की शिकायत मिली थी। वहां एचडीपीई पाइप डाली हुई है। लीकेज दुरुस्त करने के लिए आवश्यक ज्वाइंट नहीं मिलने से परेशानी आई। शीघ्र समस्या हल होगी।'
भजनलाल यादव, एईएन जलदाय विभाग श्रीकरणपुर।