
pipe leakage
-शहर के विनोबा बस्ती इलाके के लोग हुए परेशान
श्रीगंगानगर.
शहर के विनोबा बस्ती क्षेत्र में रविवार रात टूटी पाइप लाइन को सोमवार शाम तक ठीक नहीं किया जा सका। शाम तक विभागीय अधिकारी कुछ देरी में पाइप लाइन ठीक करने का दावा करते नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नई धानमंडी के विनोबा बस्ती की ओर खुलने वाले गेट के निकट रविवार रात किसी कारण से चौदह इंच की पाइप लाइन टूट गई। लोगों को जानकारी मिलने पर इसकी सूचना विभाग को दी गई। विभागीय अधिकारियों ने तत्काल जलापूर्ति रुकवाई।
पूरे दिन चलती रही मशक्कत
इसके बाद विभागीय दल ने सुबह से मशक्कत शुरू की। पूरे दिन पाइप लाइन की मरम्मत की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान होते रहे। दैनिक कार्यों पर पानी की कमी का असर पड़ा। जिन घरों में बड़ी मात्रा में पानी का स्टोरेज नहीं था उन्हें अन्य घरों से जलापूर्ति लेनी पड़ी ।
कारणों की ले रहे हैं जानकारी
शहर में नई धानमंडी के निकट चौदह इंच की पाइप लाइन टूट गई थी। इसके कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिल पा रही है। रात को पाइप लाइन टूटने के बाद आपूर्ति रोक दी गई थी। इसे सोमवार शाम तक ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
-वीके जैन, अधिशासी अभियन्ता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग
Published on:
15 Jan 2018 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
