
demo pic
श्रीगंगानगर.
इंदिरा गांधी नहर में शनिवार मध्यरात्रि बंदी समाप्त होने के बाद बांधों से 4500 क्यूसेक पानी रविवार सुबह छोड़ा गया। हरिके हैडवक्र्स पर इस पानी की आवक सोमवार सुबह या दोपहर तक होगी। अभी हरिके हैडवक्र्स पर पानी की आवक 1800 क्यूसेक है।
फिरोजपुर में पंजाब सिंचाई विभाग के तार घर को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार पोंग, भाखड़ा और रणजीत सागर बांध से रविवार सुबह 8 बजे 4500 क्यूसेक पानी हरिके के लिए छोड़ा गया है। इसमें से 500 क्यूसेक पानी फिरोजपुर फीडर के माध्यम से गंगनहर को दिया जाएगा जबकि इंदिरा गांधी नहर को पानी की आपूर्ति करने वाली राजस्थान फीडर में 200 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जाएगा। शेष 3800 क्यूसेक पानी पंजाब को मिलेगा। प्रदेश के बीकानेर , जैसलमेर , जोधपुर और बाड़मेर जिलों को इंदिरा गांधी नहर का पानी 10 मई से पहले नहीं मिल पाएगा।
शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर करने के लिए अंतिम अवसर
श्रीगंगानगर. मृतक के आश्रितों को शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर करने के लिए जिला प्रशासन ने एक और अंतिम अवसर दिया है। इन संबंधित परिजनों को चार मई तक आवश्यक दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है। इसके बाद इन्हें पांच मई को पुलिस लाइन में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सूरतगढ़, श्रीगंगानगर और सादुलशहर दौरे के दौरान जनसंवाद में शस्त्र लाइसेंस संबंधी प्रकरणों को उठाया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने वृद्ध व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को परिजनों के नाम ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की। इसके लिए तीन दिन विशेष कैम्प लगाए गए। इस दौरान 118 वृद्ध व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस उसके परिजनों के नाम ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हुई। ऐसे लोगों को एक और चार मई को पुलिस लाइन में शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर जिले में नौ हजार सात सौ व्यक्तियों के नाम शस्त्र लाइसेंस जारी हैं। नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने का काम लगभग बंद है।
Published on:
29 Apr 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
