
GSS
श्रीगंगानगर.
शहर में प्रस्तावित 33 केवी के पांच में से तीन जीएसएस के लिए जमीन मिलने का मार्ग लगभग प्रशस्त हो गया है। विद्युत निगम शहर में पांच नए जीएसएस बनाने के प्रयास कर रहा है।
शहर में एसएसबी रोड पर 100 गुणा 100 का भूखंड, हनुमानगढ़ रोड पर बालाजी धाम के पास 110 गुणा 105 और वीके सिटी में 68.3 गुणा 75 वर्ग फीट के भूखंड निगम को मिलने लगभग तय हैं। निगम अधिकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज और सीएमएचओ कार्यालय के पास जीएसएस के लिए भी जमीन लेने के प्रयास कर रहे हैं। इनके अलावा कागजी प्रक्रिया चल रही है।
अभी शहर का लोड 14 जीएसएस पर
लगभग तीन लाख की आबादी वाले श्रीगंगानगर शहर का बिजली का लोड अभी 33केवी के 14 जीएसएस पर है। करणी मार्ग, भगतसिंह चौक, कृषि उपज मंडी समिति, राजकीय जिला चिकित्सालय, सद्भावना नगर, कुंज विहार, जेसीटी मिल, पुरानी आबादी, चहल चौक, रीको प्रथम, रीको द्वितीय, 2 एमएल, शनि मंदिर और मौसम विज्ञान केन्द्र के 33 केवी जीएसएस से पूरे शहर को बिजली सप्लाई होती है।
भगतसिंह चौक और पुरानी आबादी पर अधिक लोड
शहर का विस्तार होने के साथ ही भगतसिंह चौक और पुरानी आबादी के 33केवी जीएसएस पर लोड अधिक बढ़ गया है। इससे संबंधित इलाकों में बार-बार फ्यूज उडऩे और कम वोल्टेज की बिजली मिलने की शिकायत रहती है। नए जीएसएस बनने से इनका लोड डायवर्ट होने से राहत मिलेगी।
मिलेगी 20 हजार उपभोक्ताओं को राहत
पॉलीटेक्निक कॉलेज, वीके सिटी और सीएमएचओ कार्यालय के पास 33 केवी के नए जीएसएस बनने से इनसे जुड़े करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अगले दस साल तक उन्हें पूरे वोल्टेज की अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी।
अभी गर्मी की सीजन में लगाते हैं पंखे
लोड के चलते गर्मी के सीजन में जीएसएस में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर के रेडिएटर को ठंडा रखने के लिए पंखे तक लगाने पड़ते हैं। नए जीएसएस बनने से लोड घटेगा जिससे पंखों आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी। सद्भावना नगर जीएसएस में 5 एमवीए का एक नया पावर ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी भी की जा रही है।
जमीन फाइनल होते ही शुरू कर देंगे काम
शहर में पांच नए 33 केवी जीएसएस निर्माण के लिए विभागीय स्वीकृति मिली हुई है। तीन जीएसएस के लिए जमीन फाइनल हो गई है। दो अन्य के लिए प्रयास चल रहे हैं। जमीन फाइनल होते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।
-केके कस्वां, अधिशासी अभियंता (शहर), जोधपुर विद्युत वितरण निगम, श्रीगंगानगर
Published on:
21 Sept 2017 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
