1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की गेहूं खरीद में दो-तिहाई हिस्सा हमारा

-श्रीगंगानगर मंडल ने राज्य का 64 फीसदी गेहूं खरीदा -रेकॉर्ड खरीद और किसानों का समर्थन,बाकी मंडलों की खरीद बहुत कम

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर कृषि मंडल ने इस बार राजस्थान में गेहूं खरीद में नया रिकॉर्ड कायम किया है। मंडल ने राज्य के कुल गेहूं का लगभग 64 प्रतिशत हिस्सा खरीदकर डंका बजवाया है। इस सीजन में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के करीब 83,528 किसानों ने एमएसपी पर गेहूं का बेचान किया। इन किसानों से कुल 13,63,536 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया, जबकि पिछले वर्ष 77,818 किसानों से 10,60,021.95 मीट्रिक टन खरीद की गई थी। इस बार की खरीद में किसान संख्या और गेहूं की मात्रा दोनों में वृद्धि हुई है।राज्य में पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 9.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं अधिक खरीदा गया,जो कुल मिलाकर 21.36 लाख मीट्रिक टन है। पिछले वर्ष 12 लाख 5 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था।

प्रति क्विंटल 150 रुपए दिया बोनस

  • वर्ष 2014-15 के बाद यह तीसरी बार है जब सरकार ने एमएसपी पर बोनस सहित 150 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया है। इस बार बोनस सहित किसानों को 2,575 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान किया गया।

पौने दो लाख किसानों को 5420 करोड़ का भुगतान

  • श्रीगंगानगर मंडल में 13.63 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। इसके पेटे करीब 3444 करोड़ रुपए भुगतान किया गया। वहीं, राज्य में कुल मिलाकर 21.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जिसमें किसानों से सीधे खरीदी गई मात्रा 1,72,682 टन है और भुगतान 5420 करोड़ रुपए रहा है।

श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद का गणित

  • कुल खरीद: 13.63 लाख मीट्रिक टन
  • किसानों से गेहूं खरीद की:83,528
  • कुल भुगतान किया: 3444 करोड़ रुपए

श्रीगंगानगर जिले का गणित

  • कुल खरीद: 501,506 मीट्रिक टन
  • किसानों से गेहूं खरीद की:36,809
  • कुल भुगतान किया: 1281.4 करोड़ रुपए

हनुमानगढ़ जिले का गणित

  • कुल खरीद: 862,029 मीट्रिक टन
  • किसानों से गेहूं खरीद की:46,719
  • कुल भुगतान किया: 2163 करोड़ रुपए

डिविजन में गेहूं की खरीद (मीट्रिक टन)

  • कोटा 5,20,751
  • अजमेर 52,198
  • अलवर 96,100
  • उदयपुर 47,449
  • जयपुर 33,544
  • जोधपुर 1
  • बीकानेर 23,140

राज्य में कुल खरीद

  • कुल खरीद: 21.36 लाख मीट्रिक टन
  • किसानों से गेहूं खरीद की:1,72,682
  • कुल भुगतान किया: 5420 करोड़ रुपए

श्रीगंगानगर खंड में राज्य में सबसे ज्यादा गेहूं खरीदा

  • भारतीय खाद्य निगम सहित अन्य एजेसियों ने इस सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर श्रीगंगानगर खंड सहित राज्यभर में ऑनलाइन 21 लाख 36 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। श्रीगंगानगर खंड में राज्य में सबसे ज्यादा गेहूं खरीदा गया।
  • -चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग