
अक्षत कलश का स्वागत, घर-घर वितरित किए जाएंगे पीले चावल
सादुलशहर (श्रीगंगानगर). अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर में रामलला की 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को सादुलशहर में महाउत्सव के रूप में मनाने के तहत मंगलवार को अक्षत कलश (पीले चावल) श्रीगंगानगर से सादुलशहर पहुंचने पर विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल व सर्व समाज ने भव्य स्वागत किया। श्रीगंगानगर से कार्यकर्ता अक्षत कलश लेकर सादुलशहर पहुंचे। इसके बाद अक्षत कलश को सिर पर रखकर नगर परिक्रमा निकाली गई। अक्षत कलश का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम की जयघोष के साथ स्वागत किया गया। नगर परिक्रमा के बाद श्री सत्यनारायण मन्दिर में अक्षत कलश रखवाया गया।
केसरीङ्क्षसहपुर. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण के लिए अयोध्या से आए अक्षत पात्र का सोमवार को विश्व ङ्क्षहदू परिषद सहित कस्बे के श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। सनातन धर्म पंचायती मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अक्षत लेकर आए कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर धर्मप्रेमियों की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ कर राम नाम का कीर्तन किया गया।
बींझबायला. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण के लिए आए पीले चावलों का बींझबायला बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। अक्षत लाने वालों में मैनाराम गोदारा, ताराचंद शर्मा व हंसराज बिश्नोई आदि शामिल थे। गांव के मुख्य पुजारी चंद्रभान शर्मा को कलश व पीले चावल घर-घर वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई।
Published on:
13 Dec 2023 02:16 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
