दुकान लॉक है तो क्या हुआ, शराब चाहिए, जेब करो ढीली, पल झपकते ही पसंदीदा शराब की बोतल हाजिर
श्री गंगानगरPublished: Apr 22, 2021 12:15:08 pm
What happened if the shop is locked, want liquor, pocket it loose, in a blink of a moment, favorite bottle of wine is present-श्रीगंगानगर: ठेके के आगे सैल्समैन को रुपए पकड़ाओं और चंद पल में मिलेगी मदिरा.


दुकान लॉक है तो क्या हुआ, शराब चाहिए, जेब करो ढीली, पल झपकते ही पसंदीदा शराब की बोतल हाजिर
श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में कफ्र्यू की अवधि तीन मई तक कर दी है। शराब पीने के शौकीनों के लिए लॉक हुए शराब ठेके के बावजूद किसी भी समय शराब मिल जाएगी। बस आपको जिस ब्रांड की शराब चाहिए वह होने चाहिए बस।