श्रीगंगानगर। नगर परिषद के अग्निशमन सेवा केन्द्र का आयुक्त कपिल कुमार यादव ने औचक निरीक्षण किया। वहां फायर कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई तो सभी कार्मिक ड्यूटी पर तैनात मिले। इसके उपरांत कार्यवाहक सहायक अग्निशमन अधिकारी राजकुमार से अग्निशमन वाहनों की स्थिति की जानकारी ली गई। अग्निशमन वाहन सही अवस्था में पाए गए। आयुक्त ने फायर एनओसी पत्रावलियों की जांच की गई। मुख्य रूप से लम्बित पत्रावलियों के संबंध में चर्चा की गई। इसमें करीब 50 आपतियां थी।
आयुक्त ने बताया कि जिला कलक्टर की अगुवाई में होने वाली मीटिंग के दौरान होटल, हॉस्पिटल, स्कूल और अन्य शोरूम संचालकों को बुलाकर आपत्तियों को निस्तारित किया जाएगा। इसके उपरांत आयुक्त ने रिद्धि सिद्धि मॉल जाकर वहां बेसमेंट में स्थापित फायर पम्प स्टेशन को जांचा। इसमें 5 स्वचलित पंप कार्यशील अवस्था में पाए गए। रिद्धि सिद्धि मॉल में हाईड्रेंट, होजरील, स्प्रिंकलर सिस्टम, स्मॉक डिटेक्टर की भी जांच की। इसके उपरांत सूरतगढ़ रोड पर बिरला पब्लिक स्कूल का मौका निरीक्षण किया गया। वहां स्कूल में एक लाख लीटर पानी की क्षमता का पानी टैंक और फायर पम्प स्टेशन की भी जांच की गई। इस मोके पर आयुक्त के साथ कार्यवाहक सहायक अग्निशमन अधिकारी राजकुमार व अग्निशमन लिपिक भानुप्रताप रहे।