श्रीगंगानगर। नगर परिषद प्रशासन ने अब राजस्व वसूली के लिए ताकत झोंकने का निर्णय किया है। इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त कपिल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न शाखा प्रभारियों से साप्ताहिक टास्क कार्यो की समीक्षा की। आयुक्त ने बताया कि शहर में कोचिंग सैंटरों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इनसे राजस्व वसूली के लिए अब तक प्रयास ही नहीं किए गए है। आवासीय क्षेत्र में संचालित कॉमर्शियल गतिविधियों की पहचान के लिए सर्वे कराया जाएगा। इन कोचिंग सैंटरों ने अभी तक नगर परिषद प्रशासन से एनओसी भी नहीं ली है। वहीं मैरिज पैलेस और होटल संचालको से नगरीय विकास कर की वसूली के लिए नगर परिषद ने कमेटी गठित की है।
यह कमेटी अगले पूरे सप्ताह टैक्स वसूलने का काम करेगी। नगर परिषद की ओर से श्रीकरणपुर रोड पर लोगों के पट्टे बनाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए डोर टू डोर टीम जाएगी। इस संबंध में पूर्व में कराए गए सर्वे के बारे में भी सूची को अपडेट किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि श्रीकरणपुर रोड पर बसे लोगों को लंबे समय से पट्टे नहीं मिले है। करीब ढाई दशक से पट़्टे के लिए आवेदन किए जा रहे है लेकिन तकनीकी और कानूनी अड़चन बताकर पत्रावलियों का निस्तारण नहीं किया गया है। अब इस पूरी रोड का दुबारा सर्वे कर पट़टे बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।